गल्ला विक्रेताओं ने मुख्य सचिव को भेजा ज्ञापन,1 अक्टूबर से राशन वितरण बंद करने की चेतावनी

0

रूद्रपुर। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को पिछले कई माह से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत वितरित किये गये खाद्यान्न का कमीशन, भाड़ा और पल्लेदारी का भुगतान नहीं हो रहा है। इसके विरोध में आदर्श राशनिंग डीलर्स वैलफेयर सोसायटी ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्य सचिव खाद्य एवं रसद विभाग को ज्ञापन भेजकर भुगतान दिलाये जाने की मांग की है। गल्ला विक्रेताओं ने भुगतान नहीं होने पर 1 अक्टूबर से राशन का वितरण बंद करने की चेतावनी दी है। दिये गये ज्ञापन में सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने कहा कि सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने सरकार की योजना को अमल में लाते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य योजना एवं अन्त्योदय के राशन कार्ड धाारकों को निःशुल्क राशन वितरण किया है। पूर्व में तीन माह का राशन वितरण किया गया और वर्तमान में भी दो माह का राशन वितरण हो चुका है। लेकिन अभी तक कोई कमीशन, भाड़ा और पल्लेदारी नहीं दी गयी है। जिलाध्यक्ष राजेंद्र बांगा ने बताया कि दुकानदार अपने पास से भाड़ा, पल्लेदारी देकर सरकार की योजना को साकार कर रहे हैं। कहा कि लाॅकडाउन के बाद सस्ता गल्ला विक्रेताओं की आर्थिक स्थिति नाजुक हो गयी है। उन्होंने वितरित किये गये राशन का कमीशन भाड़ा और पल्लेदारी जल्द दिलाने की मांग की। इसके अलावा सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने कहा कि वर्तमान में कोरोना का प्रकोप प्रदेश में तेजी से बढ़ रहहा है। ऐसी स्थिति में भी आॅनलाइन राशन वितरण के तहत अंगूठा लगाकर राशन वितरण के लिए कहा जा रहा है अंगूठा लगाकर राशन वितरण करने से कोरोना महामारी और अधिक फैलने का खतरा बना हुआ है। गल्ला विक्रेताओं ने वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए राशन वितरण के लिए आॅनलाइन वितरण प्रणाली को पि फलहाल बंद करने की भी मांग की। राशन विक्रे्रताओं ने चेतावनी दी है कि उनका भुगतान जल्द नहीं हुआ तो एक अक्टूबर से राशन वितरण बंद कर दिया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष राजेंद्र बांगा, मदन लाल खन्ना, विकास घई, हंसराज, नरेश अग्रवाल, सुरेंद्र चावला, माजिद अली, देवेंद्र चैहान आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.