समाजसेवा की आड़ में लाखों की ठगी करने वाले पीजी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0

रूद्रपुर(दर्पण संवाददाता)। समाजसेवा की आड़ में लाखों की ठगी करने वाले पीजी संचालक और उसके साथी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें सिंह कालोनी क्षेत्र में पीजी का संचालक कर रहे सोहन लाल उर्फ कुलदीप शर्मा ने लाॅकडाउन के दौरान गरीब जरूरतमंदों को राशन और भोजन बांटकर अपनी पैठ बना ली थी। इसके बाद उसने समाजसेवी होने का दिखावा करके कई लोगों को लाखों का चूना लगा दिया। पुलिस ने अब पीड़ित की तहरीर के आधार पर पीजी संचालक और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू दी है। न्यू जैन कालोनी निवासी राकेश खुराना पुत्र अशोक खुराना ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि लाॅक डाउन के कारण गरीब जनता के सामने भुखमरी की स्थिति हो जाने के कारण गरीब जनता को निः शुल्क राशन किट वितरित की जा रही थी, इसी दौरान उसकी मुलाकात सोहन लाल उर्फ कुलदीप शर्मा पुत्र विजय सिंह निवासी – शान्ति विहार कालोनी, रूद्रपुर मूल निवासी ग्राम नन्धागाँव, जिला भिवानी, हरियाणा एवं उसके साथी सन्दीप यादव पुत्र नितिन सिंह यादव से हुयी। इन्होंने खुद को समाजसेवी बताते हुये कहा कि वह शान्ति विहार कालोनी, में युबराज पी0जी0 एवं गैस्ट हाउस का संचालन करते हैं। उसकी प्रशासनिक कार्यालयों में वरिष्ठ अधिकारियों से अच्छी जान-पहचान है और उसके द्वारा स्वंय को काफी अमीर बताते हुए आपसी मित्रता जैसा व्यवहार करने लगा। इसी दौरान सोहन लाल उर्फ कुलदीप शर्मा ने अपनी व्यवसायिक आवश्यकता बताकर 5 लाख रूपये की धनराशि बतौर उधार मांग ली और शीघ्र ही वापिस करने का आश्वासन दिया, जिस पर उसने यह राशि अपने अल्मोड़ा अर्बन को आपरेटिव बैंक की शाखा रूद्रपुर में संचालित खाता संख्या-008110010 0003436 से दिनांक- 20.06.2020 को उक्त सोहन लाल के आईसीआई सीआई बैंक रूद्रपुर, में संचालित खाता संख्या-053301551537 में 3,00,000 लाख रूपये ट्रान्सफर कर दिये और 2 लाख रूपये नगद दिये। किन्तु उक्त व्यक्ति ने पैसे वापस नहीं दिये। तकाजा करने पर वह टाल मटोल करता रहा। 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस के दिन मुलाकात होने पर उसने दो दिन में रूपये देने का आश्वासन दिया। 17अगस्त को सम्पर्क करने पर फिर से उसने आश्वासन दे दिया। किन्तु उसके बाद से उक्त व्यक्ति के मोबाईल नंबर बंद आ रहे हैं। पीड़ित का कहना है कि सोहन लाल उर्फ कुलदीप शर्मा ने सोची-समझी साजिश के तहत पूर्व से ही धोखाधड़ी की मंशा रखते हुये धोखाधडी की है। तहरीर में राकेश खुराना ने बताया कि उक्त कुलदीप शर्मा उर्फ सोहन लाल ने उसके भाई विशाल खुराना, जसविन्दर सिंह, नीरज शर्मा, अनूप कुमार, इकबाल सिंह, आशीष दीक्षित, व अन्य कई लोगों से भी धोखे से लाखों रूपये हड़प कर लिये है । पुलिस ने तहरीर के आधार पर कुलदीप शर्मा और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एसआई मुकेश मिश्रा को सौंपी गयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.