वन विभाग ने कछुअे के साथ एक दबोचा

0

गूलरभोज । वन विभाग की टीम ने दुर्लभ प्रजाति के कछुए सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। प्रभागीय वनाधिकारी डा. अभिलाषा सिंह एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी उ मेश तिवारी के निर्देशन एवं वन क्षेत्राधिकारी पीपलपड़ाव रेंज रूप नारायण गौतम के नेतृत्व में अवैध पातन, अवैध खनन अवैध शिकार की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पीपलपड़ाव प्लाट संख्या 40 से लगे डाम क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने सपन राय उर्फ चिंटू पुत्र ईश्वर सुरेंद्र राय निवासी चंदरगढ़ वार्ड 4 दिनेशपुर के पास से एक जिंदा कछुआ बरामद किया। पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने कछुआ खाने के लिए अपने पास रखा था। उसे गिरफ्तार कर भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2,9,39,50,51 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बरामद किया गया कछुआ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की अनुसूची 01 का प्राणी है। अभियान में ववन दरोगा चंद्रप्रकाश जोशी, पान सिंह गौनिया, वन बीट अधिकारी अशोक सिंह बिष्ट आदि भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.