स्वस्थ होकर नगर निगम लौटे मेयर रामपाल

0

फोटो रामपाल
रूद्रपुर। कोरोना संक्रमण के बाद क्वारंटीन हुए मेयर रामपाल सिंह आज पूरी तरह स्वस्थ होकर नगर निगम लौटे। उनका निगम में पहुंचने पर नगर निगम कर्मचारियों एवं सफाई कर्मियों ने सोशल डिस्टैसिंग का पालन करते हुए पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। बता दें बता दें 3 सप्ताह पूर्व मेयर रामपाल सिंह ने अपना कोरोना टेस्ट कराया था जिसमें उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्हें किच्छा रोड स्थित उदय रेजिडेंसी में बनाये गये आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया था। 15 दिनों तक होटल में आइसोलेट रहने के बाद मेयर रामपाल वापस घर लौटे और एक सप्ताह तक घर पर ही क्वारंटीन रहे। अब तीन सप्ताह से अधिक समय पूरा होने के बाद मेयर रामपाल सिंह पूरी तरह स्वस्थ होकर आज फिर से काम पर लौटे। नगर निगम कार्यालय पहुंचने पर उनका नगर निगम कर्मचारियों और देवभूमि उत्तराखण्ड स फाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने पुष्प वर्षा के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान मेयर रामपाल सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शुभ चिंतकों के प्यार और आशीर्वाद की बदौलत ही वह पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। मेयर ने अपनी अनुपस्थिति में नगर निगम कर्मचारियों द्वारा नगर निगम द्वारा संचालित होने वाली सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रखने और कोरोना से बचाव के कार्यों में पूरी तत्परता दिखाने पर टीम का आभार व्यक्त किया। मेयर रामपाल ने कहा कि जनता ने उन्हें सेवा के लिए चुना है आगे भी वह अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा से करते रहेंगे। मेयर ने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी बरकरार है। उन्होंने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क अवश्य पहनने की अपील की।स्वागत करने वालों में जिला महासचिव सुनील कुमार, शाखा अध्यक्ष सुनीत तोहतगी, महामंत्री मनेाज, संरक्षक मुकेश राजोरिया, राजीव खैरालिया, राजपाल, सोनू मुल्तानी, राजू पहलवान, रिंकू, उमेश, सुनील, सन्नी, मुकेश, अनिल, गोविंदा, राहुल, विक्की आदि सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.