बड़ी खबर-रूद्रपुर में कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत,स्वास्थ्य विभाग नहीं पहुंचा!

गदरपुर में 4 महिलाएं कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने से हड़कम्प

0

रूद्रपुर। रूद्रपुर में कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गयी। 50 वर्षीय मृतक आदर्श कालोनी घास मण्डी क्षेत्रा का निवासी था। बताया गया है कि मृतक को पिछले दो तीन दिनों से बुखार की शिकायत की। शुक्रवार दोपहर को उसने मोहल्ले में ही रेपिड टेस्टिंग कराई थी। जिसमंे उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। हैरानी की बात है कि शाम करीब तीन बजे रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद रात आठ बजे तक इस मरीज को आईसाईलेट करने के लिए स्वास्थ्य विभाग नहीं पहुंचा। रात तक जब मरीज की हालत ज्यादा बिगड़ने लगी तो परिजन खुद उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां शुरूआती जांचों के बाद उसे हल्द्वानी एसटीएच रैफर कर दिया गया तब तक देर हो चुकी थी। एसटीएच पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देर रात कोरोना मरीज की मौत के बाद आज उसका कोविड 19 की गाईड लाईन के अनुसार हल्द्वानी में ही अंतिम संस्कार भी कर दिया गया लेकिन शनिवार शाम तक न तो मृतक के परिजनों के सेंपल लिये गये हैं और न ही उसके घर को सील किया गया है। इससे मोहल्लेवासियों में आक्रोश है।
गदरपुर में 4 महिलाएं कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने से हड़कम्प
गदरपुर । शनिवार को भी थाना क्षेत्र में 4 महिलाओं में कोरोना वायरस के लक्षण मिलने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 25 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस से पीड़ित संभावित मरीजों के कराए गए परीक्षण की रिपोर्ट में गदरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हरिपुरा निवासी 41 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं। वहीं, ग्राम प्रेम नगर निवासी एक 42 वर्षीय महिला एवं 26 वर्षीय युवती भी संक्रमित पाई गई, जबकि ग्राम अमरपुरी निवासी 23 वर्षीय युवती कोरोना पाॅजिटिव पाई गई है। शनिवार को 4 महिलाओं के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद गदरपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 170 तक पहुंच गई है जिसमें एक 45 वर्षीय महिला एवं एक 35 वर्षीय युवक की मृत्यु भी हो चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.