नीट और जेईई की परीक्षाएं रद्द कराने को कांग्रेसी मुखर
हल्द्वानी/रूद्रपुर। कोरोना काल में बच्चों की जान से खिलवाड़ करते हुए नीट और जेईई की परीक्षाएं रद कराने की मांग मुखर हो गई है। शुक्रवार को कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। हल्द्वानी के बु( पार्क में प्रदेश उपाध्यक्ष गुरुप्रीत सिंह प्रिन्स के नेतृत्व में कांग्रसियों ने प्रदर्शन किया तो रुद्रपुर में अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र कांडपाल से मुलाकात कर परीक्षाओं को रद कराने के लिए ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना काल में सब कुछ ठप होने के कारण न तो बच्चे ठीक से तैयारी कर सकें हैं और न ही इस समय में उनकी जान जोखिम में डालकर परीक्षा कराना ही उचित है। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी के बु( पार्क में एक दिवसीय दिया। प्रदेश उपाध्यक्ष गुरुप्रीत सिंह प्रिन्स ने कहा कि केंद्र सरकार कोविड-19 के कठिन समय में भी छात्रों को जेईई-एनईईटी परीक्षा में बैठने के लिए मजबूर किया जा रहा है। देश भर के छात्रा इसका विरोध कर रहे हैं। लेकिन तब भी केंद्र सरकार के कान में जूं नही रेंग रही है। जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह गौनिया ने कहा कि कोविड के समय ट्रांसपोर्ट व होटल की व्यवस्था न होने होने से छात्रों को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। इसलिए परीक्षा पर रोक लगाई जाए। प्रदेश सचिव राजू रावत ने कहा कि कोचिंग इंस्टिटड्ढूट पिछले पांच माह से अधिक समय से बंद हैं। ऐसे में छात्रों की तैयारी नहीं है। सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बन्द करे। इस दौरान जीवन बिष्ट, आशीष कुडई, मानस बेलवाल, अंकित परिहार, रिहान हुसैन, अभिषेक बिष्ट मौजूद रहे। रूद्रपुर- प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखड के निर्देशानुसार महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें केंद्र सरकार द्वारा जे ई ई व एनआईआईटी की परीक्षाएं निरस्त करने की मांग की गई। महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने बताया कि पूरे देश में कोरोना कोविड 19 महामारी इस समय चरम सीमा पर है और केंद्र सरकार जे. ई.ई व एनआईआईटी की परीक्षाएं कराने जा रही है जोकि सरासर गलत है और देश के लाखो छात्रा व छात्राओं की जान के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने राष्ट्रपति से हस्तक्षेप कर परीक्षा को निरस्त करने की मांग की। प्रदेश महामंत्राी हिमांशु गाबा ने कहा कि केंद्र सरकार परीक्षा करवाकर अपने द्वारा ही दी गई कोविड 19 की गाइडलाइंस का उल्लंघन कर रही है। कांग्रेस पार्टी देश के सभी युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और किसी भी छात्रा व छात्राओं की जान के साथ खिलवाड़ नही होने दिया जायेगा। इस दौरान पूर्व पालिकाअध्यक्ष मीना शर्मा, किच्छा ब्लाक अध्यक्ष गुîóू तिवारी, महामंत्राी विकास मल्लिक, प्रदेश सचिव परिमल राय, नन्दलाल, नेता प्रतिपक्ष मोनू निषाद, पार्षद राजेश कुमार, विनोद कोरंगा, सी पी शर्मा, विजेंद्र कोली, गब्बर कोली, अनिल शर्मा, आशित बाला आदि कार्यकर्ता थे।