करंट की चपेट में आकर गार्ड की दर्दनाक मौत

0

हल्द्वानी। रामपुर रोड स्थित हुंडई शोरूम के बाहर ट्रांसफार्मर के नीचे टीन से बने गार्डरूम में करंट फैलने से एक गार्ड की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया उसे उपचार के लिए सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। इस घटना के लिए गार्ड के परिजनों ने शोरूम संचालक को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग करते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है। जबकि शोरूम मालिक ने बिजली गिरने का दावा किया है। उनका कहना है कि पोल के पास से गार्डरूम हटाया जाएगा। विधायक राम सिंह कैड़ा ने गार्ड के परिजनों को मुआवजे की भी मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गार्ड नरेंद्र सिंह नदगली (28) और हरीश सिंह (62) ड्यूटी कर रहे थे। देर रात बरसात होने पर गार्ड रूम में बैठ गए। तड़के करीब साढ़े तीन बजे ट्रांसफार्मर में धमाका हो गया। करंट गुमटी तक पहुंचा तो गार्ड नरेंद्र छटक कर पानी में जा गिरा। हरीश भी सड़क किनारे कराहने लगा। चीख पुकार सुनते ही रिटायर्ड वन अधिकारी आरसी खोलिया की नींद टूट गई। रोड की दूसरी तरफ रहने वाले दुकानदार भी जाग गए। सुरक्षा गार्डों की गंभीर हालत को देखते हुए 108 एंबुलेंस और कार शोरूम में रहने वाले कर्मचारियों को फोन किया गया। एंबुलेंस दोनों गार्ड को लेकर एसटीएच पहुंची। यहां नरेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया। मानपुर पश्चिम निवासी हरीश के दोनों हाथों की अंगुलियां झुलस गई है। नरेंद्र सिंह नदगली ओखलकांड़ा ल्वाड़ डोबा का मूल निवासी है और यहां लालपुर नायक में किराए का कमरा लेकर रहता था। साथियों ने बताया कि वह चार भाईयों में सबसे छोटा था। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। नरेंद्र के चचेरे भाई आलम सिंह नगदली ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि हुंडई कार शोरूम के मालिक और उनके प्रबंधन की लापरवाही के कारण मौत हुई है। शोरूम प्रबंधन ने मानकों के विपरीत ट्रांसफार्मर के खुले तारों के बीच गार्ड रूम बनाया था। कोतवाल केआर पांडे का कहना है कि इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उधर यूपीसीएल अब बिजली के पोल के पास गार्ड रूम बनाने वाले शोरूम के मालिक को नोटिस देने की तैयारी कर रहा है। वहीं हादसे की जानकारी मिलने पर ओखलकांड़ा के विधायक राम सिंह कैड़ा पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। उन्होंने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.