नानकमत्ता में सीआरपीएफ का जवान कोरोना संक्रमित
नानकमत्ता। नगर के स्टटे ग्राम टुकड़ी में सीआरपीएफ के जवान के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन के द्वारा जवान को कोविड 19 सेंटर भेजा जा रहा है। सीआरपीएफ का जवान रिश्तेदारी भी गया था। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि सीआरपीएफ का जवान मध्य प्रदेश से 20 अगस्त को ट्रेन से दिल्ली आया था। उसके बाद ट्रेन से बरेली पहुंचा। बस से पीलीभीत खटीमा होते हुए सितारगंज में पहुंचकर 22 अगस्त को कोरोना की सैंपलिंग कराई, उसके बाद जवान ग्राम मिलक नजीर में भी रिश्तेदारी में भी गया था और लोगों के संपर्क में आया था। उसके बाद अपने गांव टुकड़ी में भी लोगों के संपर्क में आया। 28 अगस्त शुक्रवार को करोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ विभाग एवं शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया। बताया गया है कि सीआरपी के जवान के संपर्क में आने वाले लोगों की सैंपल लेकर जांच की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने जवान को कोविड-19 भेजा जाएगा। सीआरपीएफ जवान के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद संपर्क में आए लोगों एवं रिश्तेदारों में हड़कंप मच गया। ग्राम टुकड़ी में दहशत का माहौल बना हुआ है।