विद्युत विभाग के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन
रामनगर। विद्युत बिलों की रीडिंग का कार्य ठेकेदारी प्रथा से हटाकर सरकारी कर्मचारी से कराने व विद्युत बिलों का वितरण 2 माह के बजाय एक माह में उपभोक्ताओं की किए जाने को लेकर ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने विद्युत कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए अधिशासी अभियंता विवेक कांडपाल को ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को कार्यालय में प्रदर्शन के दौरान अधिशासी अभियंता को सौंपे ज्ञापन में ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख संजय नेगी ने कहा कि जब से विद्युत बिल की रीडिंग का कार्य ठेकेदारी प्रथा में दिया गया है तब से उपभोक्ताओं के विद्युत बिल दो से तीन गुना तक अधिक आ रहे हैं जिसका मुख्य कारण ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा रीडिंग के कार्य में गड़बड़ी व उपभोक्ता के घर पर मौके पर रीडिंग का न लिया जाना वल्कि अनुमानित रीडिंग किया जाना है जिस कारण बिल बढ़ कर आ रहे हैं उन्होंने बिल रीडिंग का कार्य ठेकेदारी प्रथा से हटाकर स्वयं विभाग के कर्मचारियों से कराए जाने की मांग करते हुए कहा कि इससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी इसके साथ ही उन्होंने उपभोक्ताओं को 2 माह में दिए जाने वाले बिल को प्रत्येक माह में दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि प्रत्येक माह बिल दिए जाने से उपभोक्ता को इसे जमा करने में सुविधा के साथ ही आर्थिक बोझ भी अधिक नहीं पड़ेगा साथ ही उन्होंने कहा कि 100 यूनिट के बाद 200 और 400 यूनिट का बढ़ा हुआ टैरिफ बिल उपभोक्ताओं को ना देना पड़े उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए पूरा नहीं किया गया तो वह आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे वही अधिशासी अभियंता विवेक कांडपाल ने कहा कि रीडिंग का कार्य ठेकेदारी प्रथा में देना मुख्यालय स्तर की बात है। साथ ही उन्होंने उपभोक्ता को प्रत्येक माह बिल दिए जाने की बात पर कहा कि इस पर मुख्यालय स्तर पर कार्य चल रहा है तथा दिए गए ज्ञापन के संबंध में मुख्यालय को अवगत कराने की बात कही है। इस दौरान क्षेत्रा पंचायत सदस्य महावीर सिंह रावत, कैलाश चंद्र, भारत भट्टð, अमित रावत, पुष्पेंद्र काकी, गौरव बंगारी आदि थे।