लाॅकडाउन में समाजसेवी बनकर बांटा था मुफ्त में राशन…करोंड़ो का चूना लगाकर हो गया फरार!

ठगे गये लोगों ने मामले की तहरीर पुलिस को देकर कानूनी कार्रवाई की मांग

0

ठगे गये लोगों ने मामले की तहरीर पुलिस को देकर कानूनी कार्रवाई की मांग
रूद्रपुर । समाजसेवी होने का दिखावा करके एक शख्स कई लोगों को लाखों रूपये का चूना लगाकर शहर से फरार हो गया। ठगे गये लोगों ने मामले की तहरीर पुलिस को देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को राशन आदि बांटकर समाजसेवा का दिखावा कर रहे एक शख्स ने लोगों को विश्वास में लिया और उसके बाद लाखों रूपये की धोखाधड़ी कर ली। मामला सिंह कालोनी क्षेत्रा की शांति बिहार कालोनी का है। बताया जाता है कि हरियाणा निवासी एक व्यक्ति ने दो गेस्ट हाउस ठेके में लिये थे। गेस्ट हाउस का संचालन करने के लिए उक्त व्यक्ति ने हरियाणा के ही एक अन्य व्यक्ति को साथ में रखा था। बताया जाता है कि गेस्ट हाउस संचालन कर रहे व्यक्ति ने लाॅकडाउन के दौरान गरीब जरूरतमंदों को लाखों रूपये का राशन वितरित किया यही नहीं कई महीनों तक वह गेस्ट हाउस में जरूरतमंदों के लिए लंगर भी चलाता रहा। गेस्ट हाउस में बनाया जाने वाला लंगर कई पुलिस बैरियरों तक पहुंचाया जाता था। उसके इस सेवाभाव से पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ साथ विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं में भी उसकी अच्छी पैठ बन चुकी थी। लाॅकडाउन के दौरान कई पुलिस अधिकारी और पार्टियों के नेताओं का उसके पास आना जाना लगा रहता था। गरीबों को बांटा जाने वाला राशन उसने कई नेताओं को भी मुहैया कराया था। जिसके चलते क्षेत्रा के कई नेताओं के भी वह लगातार संपर्क में था। समाजसेवा के दम पर उसने आस पास के इलाके में अपनी अच्छी छवि बना ली थी। इसी छवि के सहारे उसने आस पास के कई दुकानदारों से राशन व अन्य सामान भी लिया। कुछ लोगों से लाखों की रकम भी ली। शुरूआत में एक लाख या पचास हजार तक की रकम लेने के बाद वह कुछ दिन में रकम के साथ-साथ वह अच्छा ब्याज भी देता रहा। जिसके चलते लोगों का लालच भी बढ़ा और उस पर लोगों का विश्वास भी मजबूत होने लगा। इसी का फायदा उठाकर उसने कई लोगों लाखों का चूना लगा दिया। समाजसेवा के बाद जब उसका असली चेहरा लोगों के सामने आया तो कई लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गयी। बताया गया है कि उक्त व्यक्ति करीब दो करोड़ से अधिक की ठगी करके रातों रात शहर से फरार हो गया है। जिन लोगों को उसने ठगा है उनमें अब हड़कम्प मचा है। थापर मिल के पास सिंह कालोनी निवासी इकबाल सिंह ने बताया कि उक्त ठग ने उसके पुत्रा को सचिवालय में नौकरी दिलवाने के नाम पर 6 लाख 51 हजार रूपये ठग लिये। इकबाल के मुताबिक उक्त शातिर ठग ने विश्वास दिलाने के लिए उसे साढ़े पांच लाख रूपये का चेक यह कहकर दिया कि अगर उसके पुत्रा की नौकरी नहीं लगी तो वह चेक को बैंक में लगाकर पैसे निकाल ले। जिसके चलते उस पर भरोसा करके इकबाल ने उसे 6 लाख 51 हजार की रकम अलग अलग बार में दे दी। बाद में पता चला कि उक्त व्यक्ति रकम लेकर शहर से फरार हो चुका है। इसी तरह ठगी का शिकार हुए शांति बिहार कालोनी निवासी हरजीत सिंह पुत्रा सूरत सिंह ने बताया कि गेस्ट हाउस को ठेके पर चलाने वाले शख्स ने लाॅकडाउन के दौरान खाना वितरण करने के लिए उससे वाहहन किराये पर लिया। शुरूआत में ही उसने बीस हजार रूपये एडवांस देकर विश्वास में ले लिया। उसके बाद उसने 4 जुलाई को उससे एक लाख रूपये उधार मांगे। बाद में उसने एक लाख रूपये के साथ साथ 70 हजार रूपये किराये के भी हड़प लिये। शांति बिहार के ही अनूप कुमार पुत्रा प्रेमपाल सिंह के मुताबिक हरियाणा निवासी उक्त ठग ने अपनी समाजसेवा का दिखावा करके लाॅकडाउन के दौरान उसे भरोसे में लेकर लाखों रूपये का राशन लोगों को बांटने के लिए खरीदा। श्ुारूआत में वह भुगतान करता रहा बाद में उसने साढ़े छह लाख रूपये का सामान उधार लिया और बाजार से भी कई दुकानदारों से उधार में सामान खरीदवाया। बाद में उससे पैसे के लिए लगातार तकादा करने के बाद भी वह टाल मटोल करता रहा। 20 अगस्त को उसने हर हाल में पैसे देने का वायदा किया था। बीस अगस्त को जब उसके गेस्ट हाउस में पैसा लेने पहुंचे तो वह गायब था और उसका मोबाइल भी तब से बंद है। कुछ इसी तरह सिंह कालोनी निवासी जसविंदर सिंह पुत्रा चरन सिंह को भी शातिर ठग ने अपने जाल में फंसाकर 1 लाख 10 हजार रूपये का चूना लगा दिया। जसविंदर सिंह के मुताबिक उक्त व्यक्ति ने उससे 1लाख 10 हजार रूपये उधार लिये थे। बाद में उसने आईसी आईसीआई बैंक का चेक दिया। जो बाउंस हो गया। जब वह गेस्ट हाउस में उसकी जानकारी लेने पहुंचा तो वह फरार हो चुका था। मोनू राठौर नाम के व्यक्ति को उक्त ठग ने बहन की शादी होटल में निःशुल्क कराने का झांसा देकर साढे चार लाख रूपये ठग लिये। इसी तरह अखिलेश, पंकज, मनीष जय, मन्नू संदीप, प्रकाश,डीपी तिवारी, महेश शर्मा, बिट्टू,हरजीत सहित कई अन्य लोगों को भी उक्त ठग और उसके साथी द्वारा लाखों का चपत लगाने की जानकारी मिली है। बताया जाता है कि जिस गेस्ट हाउस में उक्त ठग पीजी चला रहा था उनके स्वामियों को भी उसने लाखों का नुकसान पहुंचाया है। बताया गया है कि उसने पांच साल के लिए गेस्ट हाउस को ठेके पर लिया था। यहीं से वह वह ठगी के कारनामों को अंजाम देता था। ठगे गये लोगों में अधिकांश ने उसे रकम कैश में दी थी जिसके चलते अब उनकी नींद उड़ी है। मामले को लेकर पीड़ितों ने कल एसएसपी से भी शिकायत की जिस पर एसएसपी ने उन्हें कोतवाली जाने के लिए कह दिया। मामला बाजार चैकी क्षेत्रा में आता है। इस सम्बंध में बाजार के प्रभारी मुकेश मिश्रा का कहना है कि फिलहाल उनके पास इस तरह की कोई तहरीर नहीं आयी है। तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच की जायेगी।
तो व्यापारियों ने लालच और भरोसे ने डुबाई लाखों की रकम
रूद्रपुर। हरियाणा निवासी जिस शख्स ने लोगों को लाखों का चूना लगाया है उसके शातिर दिमाग को कोई भी समझ नहीं पाया। सब उसकी दरियादिली के चलते झांसे में आ गये। करीब दो करोड़ रूपये की ठगी करके भागा शातिर दिमाग ठग लोगों को कुछ मिनटों में ही अपना मित्रा बना लेता था। उसका मिलनसार स्वभाव और दिल जीतने की कला के पीछे शातिर दिमाग को कोई भी समझ नहीं पाता था। यही वजह है कि पुलिस अधिकारी से लेकर कई नेता तक उसके पास आते जाते रहते थे। पुलिस प्रशासन में पैठ बनाने के लिए उसने लाॅकडाउन के दौरान ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को बेहतरीन भोजन की सेवा करके उनका दिल जीत लिया था। यही नहीं कई नेताओं को उसने मुफ्त में राशन देकर उन्हें भी अपना मुरीद बना लिया था। उसके पास पुलिस अधिकारी और क्षेत्रा के कई नेताओं का आना जाना लगा रहता था इसीके चलते आस पास के लोग उस पर भरोसा करने लगे। इसकी का फायदा वह उठाना चाहता था जिसमें वह कामयाब भी हुआ। लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए उसने लालच भी दिया। एक शख्स से उसने शुरूआत में 50 हजार रूपये लिये और चार दिन बाद ही उसे 55हजार रूपये वापस कर दिये। चार दिन में पांच हजार की मुफ्त की रकम पाने वाले को दुबारा उसे रकम देने में देर नहीं लगी और उसे अलग अलग बार में उसने उसे साढ़े चार लाख रूपये दे दिये। इसी तरह की ठगी उसने कई अन्य लोगों के साथ भी की। शातिर दिमाग ठग स्कार्पिओ और अन्य महंगे वाहनों में घूमता था और उसका रहन सहन किसी वीवीआईपी से कम नहीं था। लोगों में पैठ बनाने के लिए उसने हाल में 15 अगस्त के दौरान सिंह कालोनी क्षेत्रा में बड़े बडे़ होर्डिंग लगाकर लोगों को स्वतंत्राता दिवस की बधाईयां भी दी। इन होर्डिंगों में उसने कई उन लोगों को फोटो भी लगाये हैं जिनके साथ उसने धोखाधड़ी की है।
आर्थिक अपराधों पर सख्ती से लगे अंकुशः गावा
रूद्रपुर। कांग्रेस जिला महासचिव सुशील गाबा नें रुद्रपुर में लगातार बढ़ रहे आर्थिक अपराधों पर गंभीर चिंता जताते हुए पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ठगी के मामले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही दोषियों से धन की रिकवरी बहुत जरूरी है, ताकि इस आर्थिक षडड्ढंत्र का शिकार हुए लोगों की धनराशि भी वापस मिल सके। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से क्षेत्रा में ठगी के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे मामलों पर पुलिस को अंकुश लगाने के साथ ही लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.