छेड़छाड़ का आरोप लगाया है, चौकी चलना होगा…मारपीट का वीडियो वायरल,सिपाहियों को किया लाइन हाजिर 

0

देहरादून, ( उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। छेड़छाड़ के आरोपितों को पकड़ने गई चीता टीम से घर वालों की मारपीट हो गई। इस दौरान किसी ने चुपके से पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला बुधवार को डीआइजी अरुण मोहन जोशी के संज्ञान में आया तो उन्होंने सीओ नेहरू कॉलोनी से प्रकरण की प्रारंभिक जांच कराई। आरोपितों के िऽलाफ सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं, आरोपितों पर पड़ोस की युवती की तहरीर पर छेड़छाड़ का मुकदमा अलग से दर्ज किया गया है। डीआइजी ने दोनों मामलों की विवेचना नेहरू कॉलोनी थाने से एसआइएस (विशेष जांच प्रकोष्ठ) को स्थानांतरित कर दी है साथ ही दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर भी कर दिया है। मंगलवार देर रात नेहरू कॉलोनी थाने की बाईपास पुलिस चौकी को दीपनगर क्षेत्र की एक युवती ने सूचना दी कि दो लड़के उसके साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं। इस सूचना पर चीता-36 के सिपाही धर्मेंद्र भट्टð व राजेश रावत मौके पर पहुंचे। तब तक दोनों लड़के वहां से जा चुके थे। युवती के बताने पर चीताकर्मी दोनों लड़कों अर्जुन व अमित के दीपनगर स्थित घर पहुंचे। सिपाहियों ने उन्हें बताया कि एक युवती ने उन पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है, चौकी चलना होगा। इस पर दोनों बहस करने लगे और अपने घर के भीतर चले गए। सिपाहियों ने पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी। सिपाहियों ने बचाव करते हुए दोनों को काबू करने की कोशिश की तो अर्जुन की मां कलावती वहां आ गई और उसने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इससे हंगामा हो गया। मामला काबू से बाहर होता देऽ सिपाहियों ने रात्रि अधिकारी एसआइ जयवीर सिंह को सूचना दी। थोड़ी देर बाद पहुंची फोर्स ने अर्जुन व अमित को गिरफ्रतार कर लिया। मामले की जानकारी डीआइजी को दी गई तो उन्होंने रात में ही सीओ पल्लवी त्यागी को मौके पर भेजा। सीओ ने दोनों सिपाहियों से घटनाक्रम की जानकारी ली और दोनों आरोपितों से भी पूछताछ की। सीओ की ओर से घटनाक्रम पर प्रारंभिक रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद आरोपितों के िऽलाफ कार्रवाई की गई। सीओ ने बताया कि आरोपितों और दोनों सिपाहियों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। डीआइजी देहरादून अरुण मोहन जोशी का कहना है कि आरोपितों और उसके घर की महिलाओं ने पुलिस टीम के साथ र्दुव्घ्यवहार किया है। मुकदमा दर्ज कर जांच एसआइएस को दी गई है। इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके िऽलाफ कार्रवाई होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.