कंटेनमेन जोन से मुक्त हुई टीचर्स काॅलोनी
किच्छा। कोरोना वायरस के कहर के चलते नगर की टीचर्स काॅलोनी पूरी तरह से सील हो गयी थी। जिसका समय पूरा होने के बाद आज सभी गलियों को खोल दिया गया है। इस दौरान काॅलोनी वासियों ने निरंतर अपनी डड्ढूटी दे रही पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया और मिष्ठान वितरण कर काॅलोनी के कोरोना मुक्त होने की खुशी मनाई। ज्ञात हो कि टीचर्स काॅलोनी में प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद प्रशासन द्वारा 6 अगस्त को काॅलोनी की सभी गलियों को कंटेन्मेंट जोन में तब्दील कर दिया गया था। इस दौरान काॅलोनी में बने कंटेन्मेंट जोन में स्थिति लोगों का सेम्पल कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 10 अगस्त को लिया गया था। जिसमें 29 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी थी। जिसके कुछ दिनों के बाद तीन काॅलोनी के ही तीन और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी थी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी संक्रमित लोगों को एक निजी होटल में 14 दिन आइसुलेट किया गया था। लगभग अब सभी लोग अपने घरों में ठीक होकर आ गये है। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा घरों में ही होम क्वारंटाइन किया गया है। सब ठीक होने के बाद काॅलोनी की सभी गलियों को खोल दिया गया है। इस दौरान काॅलोनी के विशाल शर्मा द्वारा वहाँ लगभग 25 दिनों से निरंतर डड्ढूटी दे रही पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया।