बाहुबली ‘चैम्पियन’ का वीडियो फिर वायरल..काफिले की भीड़ में जश्न मनाते दिखे!

0

विधाायक की वापसी से नेताओं में आक्रोश,चैतरफा घिरी भाजपा
देहरादून (उद ब्यूरो)। उत्तराखंड में सत्तारूढ़ दल भाजपा के बहुचर्चित बाहुबली विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का एक और वीडियो वायरल हो गया है।वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप से देशभर में लोगों की ज़िन्दगी बचाने के लिये जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ खुद सत्तारूड़ दल के सबसे वरिष्ठ नेता पीएम मोदी से लेकर सीएम त्रिवेंद्र कई बार हाथ जोड़ कर कर चुके है। लेकिन भाजपा के विधायक चैंपियन भारी संख्या में मौजूद वाहनों के काफिले के साथ खुली जीप में सवार होकर जाते दिख रहे है। वह अपने हाथों से राहगीरों का अभिवादन भी करते दिख रहे हैं हांलाकि उनके वाहन में सवार समर्थक अपने हाथों में बंदूक थामे हुए है कई बार वह हथियार लहराते हुए भी दिख रहे है। यह सिलसिला देहरादून से लेकर हरिद्वार तक का बताया जा रहा है जबकि बीच रास्ते में शूट किये गये कई वीडियो वायरल हो गये है। इतना ही नहीं मीडिया चैनलों में भी चैम्पियन के इस बाहुबली अंदाज को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया में उनका एक वीडियो वायरल हुआ। हालांकि उन्होंने इसे पुराना बताते हुए विरोधियों की साजिश करार दे दिया। परंतु वीडियो में यह साफ है कि ओपन जीप पर सवार होकर बाहुबली विधायक जनता का अभिवादन करते नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर फेसमास्क लगा हुआ है इतना ही नहीं वह फूल मालाओं से भी लदे हुए है। इस वीडियो से साफ है कि विधायक चैंपियन को 13 महीने पहले पार्टी से निकाला गया था उससे उन्होंने कोई सीख नहीं ली है या फिर कहीं सिर्फ पार्टी में वापसी तक सीमित रहना और बड़े पद की कमी अखर रही है। विधायक चैम्पियन ने सोशल मीडिया के जरिये अपनी प्रतिष्ठा का महिमामंडन करते हुए एक पोस्ट भी जारी की है। इस पोस्ट में उन्होंने अखबारों में छपी खबर का हवाला देते हुए यह बताने की इच्छा जाहिर की है कि उन्हें भाजपा से निष्कासित करने के बाद दूसरे दल से बड़े आॅफर मिल गये थे लेकिन उन्होंने पार्टी में दोबरा वापसी कर सबके अरमानों को ध्वस्त कर दिया। बहरहाल अब एक बार फिर वह अपनी हरकतों से घिर गये है। बताया जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने इस मसले पर सख्त रूख अख्तियार कर लिया है। एक चैनल पर दिये बयान में उनका साफ कहना है कि दोबारा अनुशासनहीनता की गई है तो जांच कराने के साथ ही कार्यवाही भी की जोयगी। सोशल मीडिया से लेकर पार्टी के आला नेताओं तक पहुचाया गया यह वीडियो मुश्किलें खड़ी कर सकता है। इधर कोरोना महामारी की गाईडलाईन का उल्लंघन करने को लेकर विधायक और समर्थकों पर जिला प्रशासन भी कार्यवाही कर सकता है। विधायक की वापसी से विपक्षी समेत लोगों में गुस्सा है। नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पहाड़ियों को गाली देने वाले विधायक की पार्टी में वापसी क्यों की गईं। इससे पूर्व कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का एक सनसनीखेज वीडियो वायरल होने एवं उत्राखंड के प्रति शराब पीते हुए अपशब्द का प्रयोग करने से खिन्न लोगों की नाराजगी के बाद पार्टी से छः साल के लिये निष्कासित करने के बावजूद महज 13 माह बाद पार्टी में ससम्मान वापस लेने पर अब सियासी घमासान भी शुरू हो गया है। आगामी विधानसभा चुनाव को नजदीक देख प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत के आवास पर हुई इस आश्चर्यजनक वापसी से विपक्षी दल कांग्रेस आवाक रह गई जबकि अभी अभी प्रदेश में अपनी राजनीतिक शक्ति का प्रदर्शन कर रही आम आदमी पार्टी भी अब इस मामले में आक्रामक होगई है। राजधानी देहरादून में आप कार्यकर्ताओं द्वारा चैम्पियन की वापसी के खिलाफ भाजपा मुख्यालय कूच कर सरकार के खिलाफ भी आक्रोश जाहिर किया। इतना ही नहीं मौजूदा सत्तारूढ़ दल में विधायक चैपियन की वापसी जहां नामुमकिन प्रतीत हो रही वहीं वहीं अचानक भाजपा के आला नेताओं की सहमति से पार्टी में वापसी करने वाले खानपुर विधायक प्रणव सिंह चैंपियन वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं। बुधवार को सोशल मीडिया में उनका एक वीडियो वायरल हुआ। राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने आरोप लगाने शुरू कर दिये कि भाजपा में जाते ही चैंपियन ने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए और कोरोना संक्रमण काल के दौरान नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जुलूस निकाला। तमाम राजनीतिक दल भी इसे लेकर सक्रिय हो गए और टिप्पणियां करने लगे।वहीं सियासी दलों के नेताओं ने भी भाजपा में उनकी ससम्मान वापसी करने को उत्तराखंड की जनता की भावनाओं का अपमान तक बताने लगे है। वहीं उत्तराखंड क्रांति दल ;उक्रांदद्ध के नेताओं ने भी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की भाजपा में वापसी को लेकर कहा कि भाजपा सरकार का चाल, चेहरा व चरित्र सामने आ चुका है। उन्होंने कहा कि भाजपा की मानसिकता हमेशा पहाड़ विरोधी रही है। खानपुर के विधायक चैंपियन ने अपशब्द कहकर राज्य को अपमानित किया, लेकिन राज्य व राज्य की जनता का इससे बड़ा अपमान भाजपा ने उन्हें पार्टी में शामिल कर किया है।
क्या वो क्षम्य हैं? गुलदस्ते देकर बुलाती है भाजपा
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व सीएम व वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन को पार्टी में वापिस लेने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा है कि भाजपा अपने अनुशासन का बहुत डंका पीटती है, 4 विधायकों की पेशगी लगाई, बड़ा शोर सुनाई दिया, निकला क्या! केवल एक तथ्य कि भाजपा हमेशा दोहरे मापदंडों वाली पार्टी है, कोई भी व्यक्ति अपने से सवाल करे कि एक विधायक द्वारा उत्तराखंड के लिये और उत्तराखंड के लोगों के लिये जिन अपशब्दों का प्रयोग किया गया, क्या वो क्षम्य हैं? मगर भाजपा क्षमा ही नहीं करती है, गुलदस्ते और फूल मालाएं देकर ऐसे व्यक्ति को महिमामंडित करती हैं, दुष्कर्म के आरोपी के बचाव में तो जब स्वयं राज्य के मुख्यमंत्री जी खड़े दिखाई देने लगे हैं, तो इस विषय में कुछ कहने को अब बचा नहीं है। मैं किसी दल के आंतरिक मामलों में टिप्पणी नहीं कर रहा हूं, बल्कि एक राजनैतिक दल के सार्वजनिक आचरण पर टिप्पणी कर रहा हूं।
कांग्रेस के जुलूस पर मुकदमे,क्या चैंपियन पर भी कार्रवाई होगी?
हल्द्वानी। विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन कि भाजपा में वापसी के बाद देहरादून से हरिद्वार तक जुलूस और हथियारों के प्रदर्शन पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की भाजपा के पास नेताओं की भारी कमी हो गई है। इसलिए चैंपियन जैसे विधायक को दोबारा लेना पड़ रहा है। कांग्रेस के समय भी उन्होंने गोलियां चलाई हैं। उनकी गोली से कई बार लोग बचे हैं। भाजपा में आने के बाद भी उनका गोली चलाना जारी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं पर तो जनहित के मुद्दों पर जुलूस निकालने पर मुकदमा किये गए हैं, तो क्या सरकार कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर भी कार्रवाई करेगी ? लेकिन, कांग्रेस इस मुद्दे को आगामी विधानसभा सत्र में न सिर्फ, उठाएगी बल्कि पूरे प्रदेश में प्रदर्शन भी करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.