गदरपुर में कोरोना का विस्फोट:2 पीएसी कर्मी व 14 महिलाओं सहित दो दर्जन लोगों में मिले कोरोना के लक्षण

0

गदरपुर। कोविड-19 वैश्विक महामारी के बढ़ते हुए संक्रमण के बीच गदरपुर क्षेत्रा में एक बार फिर कोरोना ने अपना कहर बरपाया है। बुधवार को 2 पीएसी जवानों एवं 14 महिलाओं सहित कुल दो दर्जन लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं, जिसमें नगर पालिका परिषद का वार्ड नंबर 4 कोरोना हाॅटस्पाॅट के रूप में उभर कर सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस एवं एलआईयू उप यूनिट की टीम कोरोना संक्रमित लोगों की ट्रैवलिंग हिस्ट्री के अलावा उनके संपर्क में आए हुए लोगों को चिन्हित करने में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमित लोगों के किए गए स्वास्थ्य परीक्षण के बाद बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में गदरपुर थाना क्षेत्रा के ग्राम नारायणपुर निवासी 21 वर्षीय युवती कोरोना संक्रमित पाई गई जो एक निजी अस्पताल में बतौर नर्स कार्यरत थी। पूर्व में अस्पताल में दाखिल एक गर्भवती महिला में कोरोना के लक्षण पाए गए थे जिसके बाद से अस्पताल को बंद करवा दिया गया था। वही गदरपुर में कैंप कर रही पीएसी की 46 वीं बटालियन के प्लाटून कमांडर सहित 2 जवान भी कोरोना संक्रमित पाए गए। कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण के बीच नगर पालिका परिषद का वार्ड नंबर 4 कोरोना हाॅट स्पाॅट के रूप में उभर कर सामने आया है जहां रहने वाली 40 वर्षीय दो महिलाओं के अलावा एक 56 वर्षीय महिला, एक 32 व एक 35 वर्षीय महिला, एक 17 व 16 वर्षीय किशोरी, एक 44 वर्षीय महिला, एक 20 वर्षीय युवती, एवं 45 वर्षीय तीन महिलाओं के साथ साथ एक 17 वर्षीय व एक 23 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाये गए है। इसके अलावा वार्ड नंबर 2 में रहने वाली एक 48 वर्षीय महिला एवं 21 वर्षीय युवक में भी कोरोना के लक्षण मिले हैं। वहीं, निकटवर्ती ग्राम अमरपुरी निवासी 26 वर्षीय युवती एवं 27 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। वार्ड नंबर 4 में अब तक करीब तीन दर्जन लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें एक 45 वर्षीय महिला की उपचार के दौरान हल्द्वानी में मृत्यु भी हो चुकी है। उधर, जानकारी के अनुसार तहसील में कार्यरत एक 30 वर्षीय, 31 वर्षीय एवं 38 वर्षीय व्यक्ति में भी कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। गदरपुर तहसील में एक साथ 3 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से राजस्व कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया है। कोरोना का संक्रमण बढ़ न सके इसके लिए जरूरी एहतियात अपनाए जा रहे हैं। बुधवार को दो दर्जन से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए है। स्वास्थ्य विभाग के अलावा पुलिस एवं एलआईयू यूनिट की टीम द्वारा कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.