मारपीट कर युवक को छत से फैंका, हालत गंभीर
रामनगर। बीते दिवस एक युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट करते हुए उसे छत से फेंक कर पानी के टैंक में दबाने का प्रयास किया। घटना में घायल युवक को उपचार के लिए नगर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वही मामले में घायल युवक के परिजनों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। ग्राम मानिला बिहार चोरपानी निवासी गुंजन पुत्राी रविंद्र त्यागी ने बताया कि उसके 22 वर्षीय भाई मनीष त्यागी को बुधवार की शाम कुछ युवक घर से बुलाकर अपने साथ ले गए थे तथा इन युवकों द्वारा उसके भाई के साथ मारपीट करते हुए उसे एक मकान ़की छत से नीचे फेंक दिया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी सीधी टांग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। युवती का आरोप है कि उक्त युवकों द्वारा उसके भाई को पानी के टैंक में दबाने का भी प्रयास किया जा रहा था। भाई के शोर मचाने पर वहां से गुजर रहे हो कुछ लोगों ने उसके भाई को बचाते हुए उसे सरकारी अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया और परिजनों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद घायल युवक के परिजन अस्पताल पहुंचे चिकित्सकों द्वारा युवक की हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल युवक को नगर के एक निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है तथा परिजनों द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। मामले में कोतवाली के एसएसआई जयपाल सिंह चैहान ने बताया कि जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।