प्लाटून कमांडर शिवराज सिंह राणा को दी श्रद्धांजलि

0
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित पीएसी के पलाटून कमांडर की मौत से पुलिस मकहमें में शोक की लहर छा गई। आज देहरादून स्थित पुलिस लाईन में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी, एडीजी अशोक कुमार समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने स्व. राणा के चित्र परपुष्पअर्पित कर भावभनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने उनके कार्यकाल में दिये गये योगदान को याद कर संदेश पढ़ा। हम अपने परिवार के एक कर्मठ और बहादुर योद्धा प्लाटून कमांडर शिवराज सिंह राणा को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई में सबसे बड़ा बलिदान दिया। इस कठिन समय में शिवराज सिंह राणा जी की अनुकरणीय सेवाएं हमेशा याद रखी जाएगी। उनको व उनके परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती है। हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। प्लाटून कमांडर शिवराज सिंह राणा, 46वीं वाहिनी पीएसी, ऊधमसिंहनगर “बी” दल में नियुक्त और वर्तमान में देहरादून में ड्यूटीरत थे। दिनांक 21 अगस्त को स्वास्थ्य खराब होने के कारण वे राजकीय दून चिकित्सालय, देहरादून गए थे, जहां कोविड-19 की जांच में पाॅजिटिव पाए जाने पर उन्हें उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। उपचार के दौरान आज दिनांक 25 अगस्त को उनकी मृत्यु हो गयी। श्री अनिल के0 रतूड़ी, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड,  अभिनव कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी एवं  अरूण मोहन जोशी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून ने पुलिस लाइन देहरादून में पूरे उत्तराखण्ड पुलिस परिवार की ओर से दिवंगत शिवराज सिंह राणा को श्रद्धांजलि दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.