कैशियर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद डाकघर बंद
रामनगर में कोरोना संक्रमित व्यापारी की मौत से मचा हड़कम्प
रामनगर । स्थानीय डाकघर में कार्यरत कैशियर के कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डाकघर कार्यालय को सेनेटराइज करने के बाद अग्रिम आदेशों तक बंद कर दिया है। वही कर्मचारी के पाॅजिटिव आने के बाद डाकघर में तैनात 16 कर्मचारियों की आरटीपीसीआर जांच की गई तथा जांच के बाद इन सभी कर्मचारियों को आइसोलेट करने की कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार राम नगर डाकघर कार्यालय में मूल रूप से उधम सिंह नगर के जसपुर इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति की रिपोर्ट रविवार को कोरोना पाॅजिटिव आई थी यह कर्मचारी डाकघर कार्यालय में कैशियर के पद पर तैनात है तथा यह व्यक्ति जसपुर से हर रोज कार्यालय आना जाना करता था कुछ दिन से उसकी तबीयत खराब थी जिसके बाद उसने अपनी जसपुर में ही जांच कराई थी जांच रिपोर्ट रविवार को आने के बाद उक्त कर्मचारी पाॅजिटिव पाया गया कर्मचारी के पाॅजिटिव आने के बाद डाकघर के डाकपाल परवीन विसयाल ने इसकी सूचना एसडीएम विजय नाथ शुक्ल उपलब्ध कराई थी। सोमवार को एसडीएम के आदेश पर डाकघर कार्यालय में सेनेटराइज करने की कार्रवाई की गई और डाकघर को अग्रिम आदेशों तक बंद भी कर दिया गया है। नोडल अधिकारी डाॅ प्रशांत कौशिक ने बताया कि डाकघर में एक कर्मचारी के पाॅजिटिव आने के बाद वहां तैनात 16 कर्मचारियों की सोमवार को आरटी पीसीआर जांच की गई जिसके बाद इन सभी कर्मचारियों को एक होटल में आइसोलेट करने की कार्रवाई की गई है उन्होंने बताया कि इसके अलावा उक्त कर्मचारी के संपर्क में आए एजेंटों व कार्यालय के कर्मचारियों के परिजनों के संपर्क की भी तलाशे जा रहे हैं सूची बनने के बाद इन सब की भी जांच की जाएगी।
रामनगर में कोरोना संक्रमित व्यापारी की मौत से मचा हड़कम्प
रामनगर । शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी की मुरादाबाद के निजी अस्पताल में मौत हो गयी। मृतक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी इससे क्षेत्रा में एक बार फिर हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार कोसी रोड निवासी 70 वर्षीय एक व्यापारी की कुछ समय से तबीयत खराब चल रही थी परिजनों द्वारा करीब 5 दिन पूर्व उन्हें उपचार के लिए मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल ले जाया गया था जहां उनकी चिकित्सकों द्वारा की गई। जांच में पता चला कि उक्त व्यापारी में कोरोना के लक्षण पाए गए थे जिसके बाद चिकित्सकों द्वारा उनकी हालत अत्यधिक खराब होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था तथा रविवार की रात उपचार के दौरान उक्त व्यापारी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। व्यापारी की मौत के बाद नगर में शोक की लहर भी बनी हुई है। व्यापारी की मौत के बाद परिवार के कुछ सदस्य मुरादाबाद के लिए रवाना हो गए हैं तथा मृतक व्यापारी का अंतिम संस्कार भी मुरादाबाद में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत किया जाएगा।