अभी नहीं खुली राज्य की सीमाएंः त्रिवेंद्र रावत
देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्राी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्र सरकार के उस पत्रा को लेकर बयान दिया है, जिसमें राज्यों में आने वाले लोगों को नहीं रोकने की बात कही गई है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हम अपने राज्य के हालातों के हिसाब से फैैसला लेंगे। पहले राज्य की स्थितियों का आंकलन किया जाएगा। उसके बाद तय करेंगे कि सीमाएं खोली जाएंगी या नहीं। उन्होंने सोलर स्वरोजगार योजना को लेकर कहा कि इस योजना से राज्य के 10 हजार लोगों को सीधेतौर पर रोजगार मिलेगा। इसके लिए सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह योजना लोगों को दोहरा लाभ देगी। साथ ही राज्य में बिजली की जरूरतों को भी पूरा करने में मदद करेगी। भाजपा से निष्कासित भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के उनसे मुलाकात को लेकर सीएम ने कहा कि अपने क्षेत्रा के विकास से जुड़े कामों के लिए मिलते रहते हैं। उन्होंने कहा कि विधायक होने के नाते ऐसी मुलाकतें सामान्य हैं। साथ ही विधायकों को नोटिस देने के मामले में कहा कि उसके बारे में पार्टी अध्यक्ष ही कुछ कह सकेंगे।