पूर्व विधायक रंजीत सिंह से मिले इंदिरा कालोनी के लोग

0

रामनगर। मौहल्ला इंदिरा काॅलोनी इलाके में रहने वाले सैकड़ो लोगों ने रास्ते की मांग को लेकर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के समक्ष अपनी मांग रखते हुए समस्या का समाधान करने की बात कही। क्षेत्र के लोगों की मांग को गंभीरता से लेते हुए पूर्व विधायक ने उन्हें रास्ता दिलाए जाने का आश्वासन दिया। ज्ञात रहे कि मौहल्ला इंदरा काॅलोनी के लोग रोडवेज डिपो से रास्ते की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। इलाके के लोगों ने स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट से भी मुलाकात करते हुए अपनी समस्या का समाधान करने की मांग की थी। इलाके के लोगों का कहना है कि आज तक उनकी मांग पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। वर्तमान में रामनगर में रोडवेज डिपो के निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा 27 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है तथा प्रदेश सरकार द्वारा रोडवेज डिपो के समतलीकरण व चारदीवारी के लिए करीब एक करोड़ रुपए की धनराशि प्रदान की गई है। प्रदेश सरकार से जारी धनराशि के बाद रोडवेज डिपो में चाहरदीवारी का कार्य शुरू हो चुका है। यहां पर रहने वाले लोगों का कहना है कि रोडवेज डिपो के अंदर से करीब 15 हजार लोगों की आबादी बसी है और बरसों से लोग रोडवेज डिपो के रास्ते से ही अपना आवागमन करते हैं लेकिन निर्माण कार्य के चलते रोडवेज प्रशासन द्वारा उनका रास्ता बंद किया जा रहा है जिससे वहां रह रहे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। रविवार को क्षेत्र के लोगों के अनुरोध पर पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली जिसके बाद पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि ऐसा कोई भी काम किसी को भी नहीं करने दिया जाएगा जिससे जनता को परेशानी हो। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम का काम है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में परिवहन कराना और उसका लाभ देना यदि रोडवेज द्वारा यहां रह रहे लोगों का रास्ता बंद की जाने की कार्यवाही की जा रही है तो इसका विरोध होगा उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा के लिए रोडवेज का निर्माण भी जरूरी है लेकिन जनता की सुविधाओं का ध्यान रखना भी विभाग व सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जब रोडवेज प्रशासन रोडवेज में आवागमन के लिए एक गेट खोल सकता है तो उसे दूसरा गेट खोलने में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए और जनता के हितों का भी ध्यान रखना चाहिए उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वह इस संबंध में शासन व प्रशासन से वार्ता कर शीघ्र समस्या का समाधान निकालने का प्रयास करेंगे यदि इसके बावजूद भी समाधान नहीं निकला तो उन्होंने अदालत की शरण लेने की भी बात कही हैं वहां के लोगों को आश्वासन दिया कि उनका रास्ता किसी भी कीमत पर बंद नहीं करने दिया जाएगा और यहां के लोगों को हर हाल में रास्ता दिलाया जाएगा। इस दौरान सभासद शुचि बंसल, भुवन शर्मा, तनुज दुर्गापाल, मुजाहिद हुसैन, अजमल ,पूर्व सभासद शिल्पेंद्र बंसल, ओम प्रकाश रौत ,पुष्कर नेगी शारदा शर्मा ,महेंद्र प्रताप सिंह बिष्ट, अनिल अग्रवाल खुलासा, विनय पडालिया, अनुभव बिष्ट, कुलदीप शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.