लाखों की सरसौं चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार

0

काशीपुर। नई अनाज मण्डी से गत शनिवार की तड़के चुराई गई लाखों की सरसों की खेप को पुलिस ने बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 24 घंटों के भीतर पुलिस टीम द्वारा सनसनीखेज चोरी का खुलासा करने पर अधिकारियों ने टीम की पीठ थपथपाई। कुंडा थाने में आज क्षेत्रधिकारी मनोज कुमार ठाकुर ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि चोरी की घटना संज्ञान में आने के बाद तत्काल अज्ञात चोरों के विरू( थाना कुंडा में मुकदमा पंजीकृत करने के बाद जब अनाज मण्डी व मण्डी चैकी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चैक किया गया तो वादी की दुकान से लाई से लदी नीले रंग की ट्रेक्टर-ट्राली मंडी से बाहर आती दिखाई दी। तफ्तीश में पता चला कि उक्त ट्रैक्टर-ट्राली ग्राम सरवरखेड़ा निवासी शमशाद की है। शमशाद के घर पहुंचकर पुलिस टीम ने जब इस बारे में जानकारी जुटाई तो उसका ट्रैक्टर वहां नहीं मिला। पुलिस को पता चला कि रिजवान नामक व्यक्ति का ट्रैक्टर घटना में प्रयुक्त किया गया। पुलिस की कड़ी पूछताछ में रिजवान ने बताया कि उसका ट्रैक्टर ग्राम शिवराजपुर निवासी विजय पुत्र टीकाराम घटना वाले दिन सुबह साढ़े पांच बजे 1500 रूपये में किराये पर ले गया। पुलिस की पड़ताल में विजय की लोकेशन कुंडा तिराहे की और जैसे ही मिली, पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से विजय की सूरत शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने जब कड़ी पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल करते हुए कुंडा फार्म में ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी होना बताया। तत्काल पुलिस टीम ने कुंडा फार्म निवासी सुरेन्द्र वर्मा उर्फ बादल वर्मा के फार्म की घेराबंदी कर ट्रैक्टर संख्या यूके06के-2879 में लदे 50 लाही के कट्टðे व स्टोर में रखे 184 कुल 234 कट्टðे बरामद करते हुए ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया। सीओ ने बताया कि चोरी के इस मामले में मौहल्ला कानून गोयान काली मंदिर के पास काशीपुर निवासी रईस उर्फ भूरा पुत्र शफीक अहमद व शिवराजपुर पट्टðी थाना कुंडा निवासी विजय पुत्र टीकाराम को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया जा रहा है, जबकि घटना का तीसरा अभियुक्त सुरेन्द्र वर्मा उर्फ बादल पुत्र बंशीलाल वर्मा निवासी कुंडा फार्म अभी फरार है। सीओ ने बताया कि फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनोद सिंह फत्र्याल के अलावा एसआई विजेन्द्र कुमार, का- विजय डसीला, देवेन्द्र कुमार, समीर चैहान, शाहिद हुसैन, ललित जोशी शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.