सीएम त्रिवेंद्र बोले,ये आप कुछ नहीं!

0

देहरादून। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को लेकर मुख्यमंत्राी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने  तंज कसते हुए कहा अरे आप भी आप, इनके लिए ये आप, क्या आप-आप, आप कुछ नहीं। ये बात सीएम ने शुक्रवार को केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्राी नरेंद्र सिंह तोमर के साथ भारत सरकार द्वारा कृषि विकास के संबंध में हाल ही में किए गए प्रयासों को लेकर हुई वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के बाद पत्राकारों से बातचीत में कही। उत्तराखंड में मिशन-2022 को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए है। इस बीच आम आदमी पार्टी ने भी एलान कर दिया है कि वो उत्तराखंड की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आम आदमी पार्टी का मानना है कि उत्तराखंड में जनता अब भाजपा और कांग्रेस के अलावा तीसरे विकल्प को तलाश कर रही है। पार्टी ने प्रदेश में हाल ही में हुए सर्वे का भी हवाला दिया है। उनका कहना है कि उत्तराखंड के 62 फीसद लोग चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी यहां से चुनाव लड़े। पार्टी ने कहा कि यहां की जनता चाहती है कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे पर दिल्ली का माॅडल उत्तराखंड में भी धरातल पर नजर आए। ऐसे में आम आदमी पार्टी मिशन2022- की तैयारियों में जुट गई है और प्रदेश की सभी सीटों पर लड़ने का मन बना लिया है। अब जब आम आदमी पार्टी ने भी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना लिया है, तो जाहिर है कि आगामी चुनाव काफी रोमांचक होगा। जबकि प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में भी हलचल बढ़ना तय है। हांलाकि मुख्मयंत्राी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आप पार्टी की ऐंट्री के के सवाल को यू ही चुटकी लेते हुए कह दिया है कि यहां आप कुछ भी नहीं। अब देखना दिलचस्प होगा कि आम आदमी पार्टी के मैदान में उतरने के बाद आने वाले दिनों में अन्य नेताओं व दलों की क्या प्रतिक्रिया आती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.