एसएसपी ने कराई कोरोना जांच, एक दर्जन से अधिक कोरोना पाॅजिटिव

गदरपुर में 14 महिलाएं एवं चार पुरुष पाए गए संक्रमित

0

गदरपुर में 14 महिलाएं एवं चार पुरुष पाए गए संक्रमित
रूद्रपुर। रूद्रपुर में आज एक दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने से हड़कम्प मच गया। एसएसपी कार्यालय में कुछ पुलिस कर्मियों की तबियत बिगड़ने पर आज एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने कार्यालय में तैनात सभी 110 अधिकारी/ कर्मचारियों के रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाए। एसएसपी ने खुद अपनी भी कोरोना जांच कराई। टेस्टिंग में दोपहर तक 13 पुलिस अधिकारी कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। इन्हें शासन की गाइडलाइंस के अनुसार आईसोलेट किया गया है।अग्निशमन विभाग में अब तक नौ कर्मचारियों के कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने से विभागीय कर्मचारियों में हड़कम्प मचा है। बताया गया है कि पूर्व में दमकल के चार कर्मचारी पाॅजिटिव मिले थे। जिन्हें आईसोलेट किया गया था। कल शाम पांच और कर्मचारियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने से कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। बताया जाता है कि दमकल के नौ कर्मचारियों के कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने के बावजूद अभी तक दमकल कार्यालय को सील नहीं किया गया है और न ही अन्य कर्मचारियों को क्वारंटीन किया गया है।जिससे अन्य कर्मचारियों में भय का माहौल है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के बढ़ते हुए संक्रमण के बीच गदरपुर क्षेत्र में एक बार फिर कोरोना ने अपना कहर बरपाया है। शनिवार को 14 महिलाओं एवं चार पुरुषों सहित कुल डेढ़ दर्जन लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं, जिसमें एक परिवार के 5 लोग भी शामिल है। स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस एवं एलआईयू उप यूनिट की टीम कोरोना संक्रमित लोगों की ट्रैवलिंग हिस्ट्री के अलावा उनके संपर्क में आए हुए लोगों को चिन्हित करने में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 17 अगस्त को हुई कोरोना जांच के शनिवार को मिले परिणाम में गदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामजीवनपुर नंबर दो निवासी 21 वर्षीय युवती, वार्ड नंबर 4 निवासी 65 वर्षीय महिला सहित उसके परिवार की एक 35 वर्षीय व 22 वर्षीय महिला, एक 21 वर्षीय युवक एवं 16 वर्षीय किशोर संक्रमित पाये गए। वहीं, गदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झगड़पुरी निवासी 26 वर्षीय युवक, गूलरभोज के वार्ड नंबर 4 निवासी एक 26 वर्षीय महिला, ग्राम अमरपुरी निवासी 22 वर्षीय युवती, ग्राम मझरा शीला निवासी 22 वर्षीय एक-एक महिला, वार्ड नंबर 8 निवासी 40 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर 6 निवासी 29 वर्षीय युवक, 50 वर्षीय एक महिला, वार्ड नंबर 6 में ही 32 वर्षीय, 30 वर्षीय एवं 27 वर्षीय महिला के अलावा ग्राम मजरा हसन निवासी 32 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है। शनिवार को डेढ़ दर्जन से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग के अलावा पुलिस एवं एलआईयू यूनिट की टीम द्वारा कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.