काशीपुर में अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी
काशीपुर। आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम हेमपुर इस्माइल में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम देख ग्रामीणों के हलक सूख गए। उन्होंने खुद ही आनन-फानन में सामान समेटना शुरू कर दिया। अतिक्रमणकारियों का कहना है कि 20 लोगों द्वारा इस मामले में सिविल कोर्ट में स्टे के लिए मामला दायर किया है। जब तक सिविल कोर्ट का फैसला नहीं आता तब तक उन्हें नहीं हटाया जाना चाहिए। गौरतलब है कि लगभग माह पूर्व हाईकोर्ट ने ग्राम हेमपुर इस्माइल में अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी आदेश जारी किए। इसी आदेश पर अमल करने को लेकर आज उपजिलाधिकारी गौरव सिंघल, सीओ मनोज ठाकुर, सहायक नगर आयुत्तफ आलोक उनियाल, आईटीआई थाना अध्यक्ष अध्यक्ष कुलदीप अधिकारी आज भारी पुलिस बल के साथ जेसीबी मशीन लेकर थाना क्षेत्र के ग्राम हेमपुर इस्माइल पहुंच गए। अतिक्रमणकारियों ने जब प्रशासन के तेवर देखे तो उनके हलक सूख गए। उन्होंने तत्काल खुद ही सामान समेटना शुरू कर दिया। एसडीएम गौरव सिंघल ने बताया कि जिन 20 लोगों द्वारा सिविल कोर्ट में स्टे के लिए अर्जी लगाई गई है उन मकानों को छोड़कर बाकी के सारे अतिक्रमण को ध्वस्त किए जाने की कार्यवाही की जा रही है। ज्ञातव्य है कि ग्राम हेमपुर इस्माइल में 38 मकान अतिक्रमण की जद में हैं। अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर प्रशासन पिछले कई दिनों से खाका तैयार कर रहा था। संयुत्तफ मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल की अगुवाई में आज कार्यवाही को मूर्त रूप दिया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान मौके पर तमाशबीनो का मजमा लगा रहा। लेकिन किसी ने भी प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही का विरोध नहीं किया।