आईएसआईएस का संदिग्ध आतंकी दबोचा,आईईडी और हथियार बरामद

0

दिल्ली और यूपी में धमाके की थी साजिश
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। स्पेशल सेल ने धौला कुआं के पास मुठभेड़ के बाद देर रात एक आईएसआईएस आॅपरेटिव को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आतंकी ने कई बड़े खुलासे किए हैं। पकड़े गए आतंकी ने बताया कि वो लगातार अफगानिस्तान में आकाओं के संपर्क में था। उसने बताया कि दिल्ली-यूपी में धमाकों की साजिश थी इसके साथ ही राम मंदिर निर्माण की तारीख के आसपास भी धमाके की योजना बनाई गई थी। गिरफ्तार किया गया व्यत्तिफ एक हाई लेवल आईएस आईएस आॅपरेटिव है, उसके कब्जे से 30 बोर की पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। उस पर अन्य धाराओं के साथ गैरकानूनी गतिविधियां ;रोकथामद्ध अधिनियम और विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बता दें कि कई राउंड फायरिंग के बाद स्पेशल सेल ने आतंकी अबू यूसुफ को गिरफ्तार किया है। अब पुलिस आतंकियों के दूसरे साथियों और उसकी मदद करने वाले लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।गिरफ्तार आतंकी के पास से दो प्रेशर कूकर आईईडी और हथियार बरामद हुए हैं। एनएसजी और बम निरोधक दस्ते के साथ-साथ डाॅग स्क्वायड भी मानक प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और इस बीच बरामद हुए विस्फोटक को भी डिफ्यूज कर दिया गया है। पुलिस की टीम यूसुफ के दावों की जांच कर रही है। सूत्रों का कहना है कि युसूफ अपने वास्तविक जगह की गलत जानकारी देकर जांचकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। आईईडी के स्रोत की भी जांच की जा रही है। दिल्ली में आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी अबू युसूफ की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश को अलर्ट पर रखा गया है। यूपी के पुलिस महानिदेशक ;डीजीपीद्ध हितेश चंद्र अवस्थी ने पूरे प्रदेश में अतिरित्तफ सुरक्षा बरतने का निर्देश दिया है। हर जिले के पुलिस कप्तान को निर्देश दिया गया है कि सुरक्षा व्यवस्था को और चाक- चैबंध कर दिया जाए। यूपी के एडीजी ;लाॅ एंड आॅर्डरद्ध प्रशांत कुमार ने कहा कि दिल्ली में आईईडी के साथ एक व्यत्तिफ के गिरफ्तारी के बाद पूरे यूपी में भी सतर्कता बरतने के आदेश प्राप्त हुए हैं। पुलिस महानिदेशक डीजीपी ने सभी फील्ड के अधिकारियों को इस मामले में सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है। यूपी एटीएस, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के संपर्क में है। इंटीलिजेंस ब्यूरो, मिल्ट्री इंटेलिजेंस के अधिकारी लोधी काॅलोनी स्पेशल सेल के आॅफिस में आतंकी से पूछताछ कर रहे हैं। इसके साथ ही यूपी एटीएस की एक टीम बलरामपुर रवाना हो रही है। बताया जा रहा है कि एटीएस की टीम कुछ जगहों पर छापेमारी कर सकती है। गिरफ्तार आतंकी अबू युसूफ से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है जांच एजेंसियों को आतंकी बरगलाने की कोशिश कर रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.