डीएम वंदना ने केदारघाटी में आपदा से हुए नुकसान का लिया जायजा

0

देहरादून । रुद्रप्रयाग की जिला अध्किारी वंदना सिंह ने भी केदारघाटी में आपदा से हुए भारी नुकसान का जायजा लिया। वंदना सिंह ने विभागीय अध्किारियों के साथ इलाके का निरीक्षण किया और प्रभावितों को तत्काल मुआवजा देने के निर्देश दिये। जिलाध्किारी ने आपदा से सबसे अध्कि प्रभावित गांव उषाड़ा का भी निरीक्षण किया। बतादें कि इस गांव में आपदा से 80 परिवार प्रभावित हुए हैं। दैवीय आपदा से केदारघाटी में भारी नुकसान हुआ है। लिहाजा, जिलाध्किारी ने सरकारी व निजी परिसंपत्तियों का निरीक्षण किया। केदारघाटी के ग्राम उषाड़ा, फाटा, मैखंडा, करोखी, बयुगगाड़ में निरीक्षण के साथ ही जिलाध्किारी ने लोगों की समस्याएं सुनी। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 109 में तिलवाड़ा से फाटा तक गतिमान कार्यों का निरीक्षण किया। राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यों के निरीक्षण के दौरान जिलाध्किारी ने अध्शिासी अभियंता स्पष्ट निर्देश दिए कि गीड़ भुतीर, तिलवाड़ा, सिल्ली, मैखंडा, जामू सहित अन्य स्थलों पर एनएच के कार्यों से क्षतिग्रस्त लोगों के आम पैदल रास्तों को 15 दिन में भीतर ठीक किया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.