सुशांत केस की जांच में जुटी सीबीआई की 16 सदस्यीय टीम,सुसाइड वाले दिन जूस दिया था

0

मुंबई । सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की जांच कर रही है। मुंबई पुलिस से हैंडओवर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीबीआई की टीम ने आज बांद्रा पुलिस स्टेशन में पहुंचकर मामले में अहम तथ्य जुटाये। अब तक लिए कुल 56 बयानों का हैंडओवर सीबीआई मुंबई पुलिस से लेगी। बता दें कि मुंबई पुलिस ने अपनी अब तक की पड़ताल में इंडस्ट्री और इस केस से जुड़े कुल 56 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। इसके अलावा फाॅरेंसिक रिपोर्ट, घटनास्थल की पंचनामा रिपोर्ट, आॅटोप्सी रिपोर्ट, सुशांत के तीनों मोबाइल फोन, उनका लैपटाॅप, कपड़े जिन्हें पहनकर उनकी डेडबाॅडी फंदे से झूलती मिली थी। मोबाइल की सीडीआर एनालाइसिस, बांद्रा पुलिस की केस डायरी, कंबल, वो बेडशीट जो सुशांत के कमरे में थी, वो कपड़ा जिसका फंदा बनाकर सुशांत ने फांसी लगाई, कुर्ता, मग-प्लेट जिसमें जूस पिया, सीसीटीवी की डीवीआर जैसी तमाम चीजें सुशांत केस के हैंडओवर के तौर पर सीबीआई मुंबई पुलिस से लेगी। इतना ही नहीं सीसीटीवी डीवीआर और बिल्डिंग का वो कैमरा जिसमें 13 से लेकर 14 जून तक की रिकाॅर्डिंग हुई है। इसके अलावा उस जगह पर मौजूद फाॅरेंसिक स्पाॅट भी सीबीआई मुंबई पुलिस से लेगी। बता दें सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद सीबीआई ने अपनी जांच शुरू कर दी है। सीबीआई की 16 सदस्यों की टीम मामले की जांच में जुटी। ईडी के बाद रिया पर सीबीआई का भी शिकंजा कस सकता है। वह इस केस की प्रमुख आरोपी हैं। सीबीआई की टीम कभी भी रिया को सम्मन भेज सकती है। सुशांत केस में कुक नीरज से पूछताछ जारी है। सीबीआई की टीम नीरज से 13 जून की रात के बारे में पूछताछ कर रही है। उस दिन क्या हुआ था। कौन रूम में थे। सुशांत अपने फ्लैटमेड के साथ कितनी देर रहे थे। सुशांत का मूड कैसा था। क्या सुशांत ने डिनर किया था। किसने डेड बाॅडी देखी थी और किसने नीचे उतारी, कब पीसीआर को काॅल किया गया। किसने काॅल किया। पिछले 6 महीनों में सुशांत के फ्लैट पर कौन कौन रहा। ये सारे सवाल नीरज से पूछे जा रहे हैं। बता दें, नीरज वहीं हैं जिन्होंने बताया था कि उन्होंने सुशांत को सुसाइड वाले दिन जूस दिया था। नीरज ने ही सुशांत के दरवाजा ना खोलने की बात कही थी। नीरज से बिहार और मुबंई दोनों पुलिस ने पूछताछ की थी। सीबीआई की टीम ने सुशांत सिंह राजपूत के बांद्रा स्थित फ्लैट मालिक के केयरटेकर से बात की यहां पर सुशांत रह रहे थे। केयरटेकर को कहा गया है कि सीबीआई की टीम फ्लैट विजिट करेगी। सूत्रों के मुताबिक, आज सिर्फ बयान दर्ज होंगे, मुम्बई पुलिस से मिले दस्तावेज, रिपोट्र्स और इलेक्ट्राॅनिक गैजेट्स को एग्जमाइन किया जाएगा। इन सबके बाद सीबीआई सुशांत के फ्लैट पर जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.