खेत में पलटी बच्चों को स्कूल ले जा रही बस ,खिड़कियों से निकाला
सुरक्षा के लिए बस चालक और परिचालक बरतें सतर्कता
रुद्रपुर,30 जुलाई। बच्चों को स्कूल ले जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। हालांकि इस घटना में सभी बच्चे बाल बाल बच गये। स्कूली बच्चों को आपात कालीन गेट व बसकी खिड़कियों से निकाला गया। घटनाकी जानकारी मिलने पर अभिभावक मौके पर पहुंच गये और अपने बच्चों को सुरक्षित लेकर घर वापस चले गये। आज प्रातः शिमला पिस्तौर के समीप एक निजी स्कूल की बस बच्चों को लेकर आ रही थी। बरसात के कारण सड़कों पर कींचड़ हो गया था जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। घटना की जानकारी मिलने पर स्कूल प्रबंधन और अभिभावक तथा ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आपातकालीन गेट तथा बस की खिड़कियों से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और उनके परिजनों के हवाले कर दिया। सड़क के दोनों ओर खेत है। चूंकि पिछले कई दिनों से बरसात हो रही है और सड़क के दोनों ओर गीली मिट्टी होने के चलते बस का पहिया उसमें चला गया और खेत की मिट्टी नीचे बैठने से बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। यदि सड़क के दोनों ओर मिट्टी गहरी होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन आसपास खेत होने के चलते एक बहुत बड़ा हादसा टल गया। इस हादसे की सूचना जैसे ही स्कूल प्रबंधन, अभिभावकों और ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर बच्चों को बाहर निकाला। बाद में क्रेन बुलवाकर बस को सीधा किया गया।
सुरक्षा के लिए बस चालक और परिचालक बरतें सतर्कता
रूद्रपुर। आजकल बरसात का मौसम है। एक ओर जहां सड़कों पर पानी भर रहा है वहीं सड़क के दोनों ओर मिट्टी भी दलदल की तरह हो रही है। इसके लिए सबसे पहले कर्तव्य बस चालकों और परिचालकों को पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए। क्योंकि उन्हीं की जिम्मेदारी होती है कि बच्चों और यात्रियों को गंतव्य स्थान तक सुरक्षित पहुंचाया जाये। यदि इसमें वह लापरवाही बरतेंगे तो उनकी जान के साथ साथ अन्य लोगों की जान भी खतरे में पड़ सकती है क्योंकि सड़क पर वाहन चलाने की जिम्मेदारी उन्हीं की बनती है इसलिए उन्हें सुरक्षा के हर उपाय के साथ वाहन चलाना चाहिए ताकि दुर्घटनाओं से बचा
जा सके। आयेदिन सड़क हादसे वाहन चालकों की लारवाही से सामने आते रहते हैं। इनमें कई तो मोबाइल पर बातचीत करना मुख्य कारण है। यदि वाहन चालक इसमें कोई लापरवाही न करें तो सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।