सात सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
रुद्रपुर। सात सूत्रीय मांगों को लेकर भाईचारा एकता मंच के संस्थापक सौरभ गंगवार व केंद्रीय अध्यक्ष के.पी. गंगवार के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्किारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। जिलाध्किारी को सौंपे गए ज्ञापन में भाईचारा एकता मंच के पदाध्किारियों ने कहा कि जिला चिकित्सालय में तैनात फिजीशियन को कोविड-19 की डड्ढूटी जिला चिकित्सालय में की जाए। साथ ही उन्होंने ज्ञापन में जिला चिकित्सालय के एक वार्ड ब्वाय पर मरीजों से गलत व्यवहार का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन में कहाा गया कि शहर में कुछ शरारती तत्व भेदभाव फैलाकर लोक तांत्रिक संविध्न के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं और प्रशासन को गुमराह कर रहे हैं । संगठन ने इसकी गोपनीय जांच की मांग की। साथ ही रुद्रपुर शहर के नजूल भूमि पर मालिकाना हक की समस्या का भी समाध्न करने की मांग उठाई। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश संयोजक नीलम गुप्ता भी मौजूद थी।