दस साल बाद दबोचा पांच हजार का ईनामी बदमाश
बाजपुर। नौकरी लगाने के नाम पर साढ़े तीन लाख की ध्ेखाध्ड़ी के मामले में वांछित चल रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने दस साल बाद गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये अभियुक्त पर पांच हजार रूपये का ईनाम घोषित था। पकड़ने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने ढाई हजार का अतिरिक्त ईनाम देने की भी घोषणा की है। बता दें मार्च 2010 में तुगलकाबाद मौ0 छूरिया जिला महरौली थाना गोविंदपुरी नई दिल्ली निवासी सुनील कुमार पुत्र प्रकाश से कुछ लोगों ने एफसीआई में नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े तीन लाख रूपये ठग लिये थे। मामले में शकील अहमद सिददीकी निवासी करौली इलाहाबाद व उसके साथी रामदयाल पुत्र कन्हई लाल निवासी पहाड़ी कालोनी बाजपुर और सलीम पुत्र मौ0 अली निवासी गा्रम हरकपुर के खिलाफ सुनील कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस ने ध्रा 420, 467, 468 और 471 में मामला दर्ज कर आरोपी राम दयाल और सलीम को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था। शकील फरार चल रहा था। उसके खिलाफ कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई भी की गयी। शकील की गिरफ्तारी के लिए तत्कालीन पुलिस अध्ीक्षक ने एक हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था। जिसे 31 दिसम्बर 2019 को एसएसपी ने बढ़ाकर पांच हजार कर दिया था। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर वांछितों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत शकील की गिरफ्तारी के लिए पुनः प्रयास शुरू किये गये। अपर पुलिस अध्ीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया कि शकील का सुराग निकालने के लिए बाजपुर कोतवाली के कांस्टेबल मोहम्मद कासिम को उसके मूल निवास ग्राम दहरियावा थाना होलागढ़ जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश भेजा गया। जहां उसका सुराग मिलने पर एक टीम गठित की गयी और शकील को गिरफ्तार प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया। दस साल बाद ईनामी अपराध्ी की गिरफ्तारी पर एसएसपी ने पुलिस टीम को ईनाम की ध्नराशि के अलावा ढाई हजार रूपये का अतिरिक्त ईनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में बाजपुर कोतवाल संजय कुमार पाण्डे, एसएसआई महेश काण्डपाल, एसआई अनिल जोशी, कांस्टेबल मोहम्मद कासिम, अमित जोशी, खीम सिंह, प्रकाश कोहली, एसओजी के कैलाश तोमक्याल आदि शामिल थे।