विधायक महेंद्र सिंह नेगी ने डीजीपी से की डीआईजी की शिकायत!

0

देहरादून। यौन शोषण के आरोपों से घिरे विधायक महेश नेगी ने एसएसपी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए डीजीपी को शिकायती पत्र लिखा है। विधायक ने शिकायती पत्र में कहा कि एसएसपी अरुण मोहन जोशी केस की सही तरीके से जांच नहीं कर रहे हैं। उन्होंने लिखा कि उनकी पत्नी ने महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की एफआईआर दर्ज कराई थी लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। विधायक महेश नेगी ने डीजीपी से कहा कि देहरादून एसएसपी ने ना तो महिला से पूछताछ की और ना ही अब तक उसे गिरफ्तार किया।बता दें कि एक महिला ने बीजेपी विधायक महेश नेगी पर काफी समय से यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। महिला का कहना है कि उसकी बेटी बीजेपी विधायक महेश नेगी की है। महिला ने डीएनए टेस्ट की मांग की है। वहीं विधायक की पत्नी ने महिला के खिलाफ ब्लैकमेल करने और 5 करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए नेहरु काॅलोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इससे उत्तराखंड में राजनीति गर्मायी हुई है। कांग्रेस ने सरकार को जमकर घेरा है। इस मामले में भाजपा विध्यक महेश नेगी बुध्वार देर शाम अचानक सीओ अनुज कुमार के दफ्तर पहुंचकर बयान दर्ज किये थे। उन्होंने न सिर्फ अपने बयान दर्ज कराए, बल्कि मामले से जुड़े पुलिस के सवालों के जवाब भी दिए। माना जा रहा है कि डीआइजी के तेवर सख्त करने का ही नतीजा रहा कि विधायक बयान देने पहुंच गए। वहीं, आरोपित महिला की तहरीर को भी विवेचना में शामिल कर लिया गया है। अब विध्यक की पत्नी की ओर से लगाए गए ब्लैक मेलिंग के आरोप और आरोपित महिला की शिकायत की जांच एक साथ चलेगी। महिला के साथ दुष्कर्म की पुष्टि होती है तो विध्यक व उनकी पत्नी के खिलाफ झूठी सूचना देने का मुकदमा दर्ज किया जाएगा और ़विध्यक की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.