काशीपुर में जलभराव से लोगों की मुश्किलें ब़ढी
काशीपुर। रात्रि के तीसरे प्रहर से हो रही लगातार बारिश के कारण जहां एक ओर लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत की सांस ली वहीं दूसरी ओर बरसात के कारण एक बार फिर से शहर का अधिकांश हिस्सा जलभराव की भेंट चढ़ गया। नाले नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर मेन बाजार समेत अधिकांश इलाकों में बारिश का पानी दुकानों व घरों में घुस जाने के कारण भारी नुकसान का अनुमान है। ज्ञातव्य है कि मंगलवार की शाम से आसमान पर उमड़ घुमड़ कर रहे बादलों ने रात्रि के तीसरे प्रहर लगभग 2 बजे विकराल रूप ले लिया। तेज हवाओं के साथ आसमान में गड़गड़ाहट व बिजली कड़कने के बीच बारिश का जो क्रम शुरू हुआ वह दोपहर तक लगातार जारी था। मामूली बरसात में नगर निगम के सभी दावों की पोल खोलकर रख दी। चैक नाले नालियों की समय पर सफाई ना होने के कारण शहर का अधिकांश हिस्सा जलभराव की भेंट चढ़ चुका है। स्टेशन रोड, रामनगर रोड, महाराणा प्रताप चैक, मेन मार्केट, रतन रोड, विजय नगर नई बस्ती, मजरा, आवास विकास, कटोरा ताल समेत शहर के तमाम आबादी वाले मोहल्लों व राष्ट्रीय राजमार्गों पर बरसात का पानी 2 से 3 फीट तक जमा होने के कारण आवाग मन प्रभावित हो रहा है। ऐसे में स्थानीय लोग निगम प्रशासन को कोस रहे हैं।