विधायक महेश नेगी से हुई पूछताछ,दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा!

0

महेश नेगी बोले: प्रकरण के तार किसी रैकेट से जुड़े, पांच करोड़ रुपये की मांगने के उनके पास पूरे साक्ष्य
देहरादून(उद ब्यूरो)। भाजपा विधायक महेश नेगी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। देहरादून में नेहरू काॅलोनी कोतवाली के एसएचओ दलवीर सिंह नेगी ने विधायक महेश नेगी से पूछताछ की है। विधायक पर एक महिला ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उसकी एक बेटी है, जिसके पिता विधायक महेश नेगी हैं। लेकिन, विधायक मामने को तैयारी नहीं हैं। जबकि महिला की मांग है कि महेश नेगी और उसकी बेटी का न्यायालय की देखे-रेख में डीएनए टेस्ट कराया जाना चाहिए। महिला ने विधायक के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। महिला का आरोप है कि भाजपा विधायक पिछले लंबे समय से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। उसने जबरन उसके साथ संबंध बनाए। जिससे वो गर्भवती हो गई। महिला ने बेटी को जन्म दिया। उसका दावा है कि उसकी बेटी के पिता भाजपा विधायक महेश नेगी हैं, लेकिन महेश नेगी इससे इंकार कर रहे हैं। हालांकि अब तक खुलकर सामने नहीं आए हैं। विधायक से नेहरू काॅलोनी पुलिस ने पूछताछ की है। हालांकि उन्होंने पूछताछ में क्या कहा, इस बात की जानकारी फिलहाल नहीं चल पाई हैै।वहीं दूसरी तरफ पीड़ित महिला द्वारा डीआईजी को शिकायती पत्र में कई वर्षों से यौन उत्पीड़न करने का सनसनीखेज आरोप लगाया गया है। जबकि राज्य महिला आयोग ने भी महिला की शिकायत का संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्षा विजया बडथ्वाल ने अल्मोड़ा पुलिस एवं देहरादून के डीआईजी से महिला की शिकायत पर एफआईआईआर दर्ज नहीं होने के संबंध में जानकारी के साथ ही सुरक्षा रिपोर्ट मांगी है। भाजपा विधायक पर सनसनीखेज आरोपों को लेकर सियासत भी गरम हो गई है। इस हाईप्रोफाईल प्रकरण पर जहां मुख्यमंत्री अब तक कुछ भी टिप्पणी करने बच रहे हैं तो वहीं पुलिस महकमे के द्वारा भी गोपनीयता बरती जा रही है। विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य सरकार से मामले की जांच कराने के साथ ही विधायक का इस्तीफा देने की मांग की है। इधर विधायक महेश नेगी ने महिला के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इस प्रकरण के तार किसी रैकेट से जुड़े होने की आशंका जतायी है। जबकि अपने बयान में उन्होंने हर प्रकार की जांच के लिये तैयार रहने का दावा करते हुए कहा कि अंत तक दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। विधायक महेश नेगी ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि वे तो क्षेत्र के विकास में जुटे रहते हैं और कुछ लोग ऐसी घृणित राजनीति कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि उनकी पत्नी ने पुलिस में एफआइआर दर्ज कराई है। जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उनकी पत्नी की ओर से डीआइजी को एक और दरख्वास्त भी दी गई है। जिस महिला के खिलाफ एफआइआर दर्ज हुई है, उसके द्वारा बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने की मांग के संबंध में उन्होंने कहा कि यह असली मुद्दे को भटकाने का प्रयास है। यह महिला पहले इस पर बात करे कि पांच करोड़ की वसूली की मांग करने के पीछे उसके साथ और कितने लोग हैं। उन्होंने कहा कि महिला द्वारा पांच करोड़ रुपये की मांग किए जाने के उनके पास पूरे साक्ष्य हैं। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा अंत तक जाएगा। कुछ लोग रैकेट के तौर पर काम कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.