भवाली को मिली सौगात,जाम से मिलेगी निजात
परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने किया मल्टीस्टोरी पार्किंग का शिलान्यास
भवाली। परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य व विधायक संजीव आर्य ने सोमवार को चार करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से भवाली में मल्टीस्टोरी पार्किंग का शिलान्यास किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भवाली का मल्टीस्टोरी पार्किंग क्षेत्र में रोल माॅडल का काम करेगा। सोमवार को पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा की अध्यक्षता में रोडवेज कार्यशाला के स्थान पर बन रही मल्टीस्टोरी पार्किंग का भूमि पूजन किया गया। इस दौरान यशपाल आर्य ने कहा कि रोडवेज कार्यशाला को फरसौली में स्थानांतरित करने के कारण फरसौली को भी विशेष पहचान मिलेगी। क्षेत्र के विकास के लिए सरकार कोई कमी नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के किसी भी जनपद में पाद्दकंग की ऐसी व्यवस्था नहीं है। उन्होंने भवाली को ऐतिहासिक स्थल बताया। विकास के लिए धर्म, जाति, सम्प्रदाय व राजनीति से ऊपर उठकर प्रयास करने को कहा। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग को गुणवत्तफा में समझौता न करने के निर्देश दिए। इस दौरान पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा, ब्लाॅक प्रमुख हरीश बिष्ट, ईओ ईश्वर सिंह रावत, यशपाल सिंह, नीमा बिष्ट, खष्टी बिष्ट, किशन अधिकारी, नवीन क्वीरा, शिवांशु जोशी, प्रकाश आर्य, नंदू पांडे, मोहन बिष्ट, अंबा आर्य, घनश्याम बिष्ट, सूरज मेहरा आदि थे।वहीं संजीव आर्य विधायक संजीव आर्य ने कहा कि मल्टीस्टोरी पार्किंग बनने से भवाली में लगने वाली जाम से निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि 2017 में वह यहां जाम में फंसे गए थे, जिसपर उन्होंने नगरवासियों से इसका कारण पूछा तो उन्होंने यहां पाद्दकंग न होना बताया। यही बात उन्होंने मंत्री यशपाल आर्य के सम्मुख रखी। सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में इसे स्वीकृति मिल गई और आज इसका शिलान्यास किया गया, जिससे नगरवासियों का सपना पूरा हो रहा है। उन्होंने बताया कि यात्री प्रतीक्षालय व हाईटेक शौचालय के लिए भी डीपीआर शासन को भेजी गई है।