एसपीओ से मारपीट करने वाले युवक को न्यायालय में पेश किया
गदरपुर। पुलिस ने बीते दिनों बार्डर पर तैनात एसपीओ से मारपीट करने वाले युवक को हिरासत में लेने के उपरांत न्यायालय में पेश किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 10 जून को ग्राम नवाबगंज उत्तर प्रदेश निवासी सुरेंद्र नेगी पुत्र जीत सिंह नेगी द्वारा रतनपुरा नवाबगंज बार्डर पर तैनात एसपीओ के रोके जाने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई थी। एसपीओ की तहरीर पर पुलिस ने सुरेंद्र सिंह नेगी के खिलाफ धारा 332, 353, 504, 188 आईपीसी एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 बी के तहत अभियोग पंजीकृत किया था। अभियोग दर्ज होने के बाद से आरोपी सुरेंद्र नेगी पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा सुरेंद्र नेगी की गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी गई, लेकिन वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी हेतु कुर्की का नोटिस भी चश्मा कराया था कुर्की के नोटिस के चस्पा होने के बाद पुलिस प्रशासन के गिरफ्तारी को लेकर बढ़ते हुए दबाव के चलते आरोपी सुरेंद्र नेगी ने थाना गदरपुर में आत्मसमर्पण कर दिया। थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी सुरेंद्र नेगी को मेडिकल परीक्षण के उपरांत न्यायालय में पेश किया गया है।ज्ञापन की कापी दीजिये