फिर सामने आई पुलिस की संवेदनहीनता: घायल युवक से चैकी में घायल युवक से पोछा लगवा दिया. वीडियो वायरल!

0

रुद्रपुर। जिला मुख्यालय में पुलिस की संवेदनहीनता एक बार फिर सामने आयी हैं। आरोप है कि हमले में बुरी तरह घायल एक युवक जब शिकायत लेकर चैकी पहुंचा तो पुलिस ने उसकी शिकायत पर कार्रवाई करने और उसका उपचार कराने के बजाय पुलिस ने उसके शरीर से बह रहे खून को साफ करने के लिए घायल युवक से पोछा लगवा दिया। घायल युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। हालाकि पुलिस अधिकारी इसे पुलिस को बदनाम करने की साजिश करार दे रहे हैं। साजिश की आशंका के बाद पुलिस ने वीडियो और पोस्ट वायरल करने वाले की तलाश शुरू कर दी है। मामला रम्पुरा चैकी क्षेत्र का है। कबाड़ बीनने वाले रम्पुरा निवासी चन्द्रसेन को बीती रात कुछ लोगों ने पकड़कर सरेआम बुरी तरह पीट दिया। हमले में चन्द्रसेन का सिर फट गया और वह बुरी तरह लहुलूहान हो गया। चन्द्रसेन का आरोप है कि हमलावर उसके पास से नकदी भी लूटकर ले गये। घटना के कुछ देर बाद घायल चंद्रसेन लहुलूहान हालत में शिकायत लेकर रम्पुरा चैकी पहुंचा। उस वक्त भी उसके सिर से खून बह रहा था। उसके सिर से खून की कुछ बूंदें फर्श में भी गिर गई। आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने उसकी शिकायत सुनने के बजाए फर्श में गिरे खून को साफ करने के लिए चंद्रसेन से पोछा लगवा लिया और बाद में उसे दुत्कारते हुए भगा दिया। इसके बाद चैकी से कुछ दूरी पर लोगों ने एंबुलेंस 108 को फोन कर चंद्रसेन को जिला अस्पताल पहुंचाया। इस घटना की मंगलवार सुबह पोस्ट और वीडियो तेजी से वायरल होने लगी। वीडियो वायरल करने वाले चैकी पुलिस कर्मियों की संवेदनहीनता के खिलाफ आवाज उठाते हुए डीजी लाॅ एण्ड आॅडर अशोक कुमार से घायल व्यक्ति के साथ गलत व्यवहार करने वालों को निलंबित करने की मांग भी की है। मामला एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा के संज्ञान में आने पर उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिये हैं। मामले में एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा का कहना कि घायल चंद्रसेन नशेड़ी है। रात को मारपीट होने के बाद वह नशे की हालत में चैकी पहुंचा। जहां से उसे उपचार कराने के लिए जिला अस्पताल के लिए भेजा था। जाते समय चैकी में मौजूद दो लोगों से उसने रुपये भी मांगे। रुपये मिलने के बाद वह चैकी से चला गया। एसपी सिटी ने कहा कि चंद्रसेन की वीडियो बनाकर किसी ने पुलिस को बदनाम करने कोशिश की है। उन्होंने कहा कि वीडियो और पोस्ट वायरल करने वाले की तलाश की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.