सिरसा से शक्तिफार्म की सड़क बनी तालाब

0

शक्तिफार्म। क्षेत्र मेंलगातार हो रही बरसात के चलते सिरसा से शक्तिफार्म जाने वाली सड़क तालाब बन चुकी है जिससे राहगीरों का सड़क से निकलना दुश्वार हो गया है। रही सही कसर सड़क के बीचोबीच गिरे पेड़ ने पूरी कर दी है। सड़क के बीच पेड़ गिरने के कारण कई घंटों तक यातायात बाधित रहा जबकि कुछ ही दूर वन विभाग की चौकी है लेकिन उन्होंने पेड़ हटावाकर यातायात सुचारू करने का कोई प्रयास नहीं किया। लगातार हो रही बरसात के चलते सिरसा से शक्तिफार्म को जाने वाली सड़क पर जलभराव हो गया। सड़क में हर तरफ पानी भर गया। चूंकि सड़कों पर जगह जगह गड्ढे हो गये हैं इसलिए सड़क ने तालाब का रूप ले लिया जिससे राहगीरों को वहां निकलने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसी दौरान बरसात के कारण बसगर वन चौकी के समीप एक विशालकाय पेड़ सड़क के बीचोबीच गिर गया जिससे दोनों ओर जाने वाला मार्ग अवरूद्ध हो गया और दोनाें तरफ वाहनों की कतार लग गयी। काफी देर तक जब वन विभाग के कर्मियों ने इसकी सुध नहीं ली तो वहां जा रहे वाहन चालकों व राहगीरों की मदद से पेड़ को हटाया गया और यातायात सुचारू किया गया। सड़क पर बने गड्ढों में भरे पानी को भी वाहन चालकों ने अपने प्रयासों से बाहर किया तब कहीं जाकर आने जाने का मार्ग सुगम हुआ। लोगों ने आक्रोश जताया कि सड़क निर्माण के लिए कई बार आंदोलन किया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी जबकि इस भूमि का पूजन भी कई बार किया जा चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.