खेत में लावारिस अवस्था में पीपीई किटें मिलने से मचा हड़कंप

0

गदरपुर। निकटवर्ती ग्राम झगड़पुरी के पास नेशनल हाईवे के किनारे लावारिस अवस्था में पीपीई किट मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एलआईयू उप यूनिट के प्रभारी उप निरीक्षक ने मामले की जानकारी लेते हुए पीपीई किट को नष्ट करवा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम झगड़पुरी निवासी कुछ ग्रामीणों ने रविवार की दोपहर करीब 2ः00 बजे नेशनल हाईवे के किनारे स्थित एक खेत में लावारिस अवस्था में पड़ी कुछ पीपीई किटों को देखकर पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद आरिफ को अवगत कराया जिन्होंने 112 नंबर पर सूचना दी। पीपीई किटों के लावारिस अवस्था में पड़े होने की सूचना मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। जानकारी होने पर एलआईयू आॅफ यूनिट के प्रभारी उपनिरीक्षक मोहम्मद रिजवान खान ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। पता चला कि किन्हीं अज्ञात लोगों द्वारा पीपीई किट का उपयोग करने के बाद उनको नष्ट न करके नेशनल हाईवे पर खेत के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया था। मामला इसलिए भी गंभीर था कि 2 दिन पूर्व ग्राम मजरा हसन निवासी एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी जो जांच के उपरांत कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। जांच पड़ताल के दौरान मृतक युवक के परिजनों द्वारा भी ऐसी कोई भी किट लावारिस अवस्था में न फेंके जाने की बात कही गई। थाना अध्यक्ष जसविंदर सिंह द्वारा भी इस संबंध में पुलिसकर्मियों द्वारा किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने की बात कही गई। काफी खोजबीन के बाद भी जब पीपीई किटों के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली तो संबंधित अधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद नगर पालिका परिषद गदरपुर के अधिशासी अधिकारी हरि चरण सिंह के दिशा निर्देशन में नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर संदिग्ध अवस्था में मिली लावारिस पीपीई किटों को नष्ट करवा दिया गया। बहरहाल, कोविड-19 वैश्विक महामारी के बढ़ते हुए संक्रमण के बीच नेशनल हाईवे के किनारे खेेत में उपयोग में लाए जाने के बाद संदिग्ध अवस्था में मिली लावारिस पीपीई किटों को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गरमाया हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.