वोल्टास श्रमिकों ने शुरू किया क्रमिक अनशन

0

रूद्रपुर। गैर कानूनी गेटबंदी के खिलाफ वोल्टास, लिमिटेड सिउकुल पंतनगर के श्रमिकों ने कोविड-19 मानकों काा पालन करते हुए क्र्रमिक अशन शुरू कर िदया है। यूनियन ने कहा कि प्रबंधन ने यदि सभी 9 श्रमिकों की कार्यबहाली सहित मांग पत्र का समाधाान नहीं किया तो आंदोलन और तेजज होगा। यूनियन अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि वोल्टास इम्पलाइज यूनियन ने नये वेतन समझौते के लिए मांग पत्र दिया था तब से प्रबंधन काा दमन जजारी है। पिछले ससाल 25 सितम्बर 2019 को यूनियन के अध्यक्ष महामंत्री संगठन मंत्री, पूर्व अध्यक्ष सहित आठ श्रमिकों की गैर कानूनी रूप से गेट बंदी कर दी और एक श्रमिक को बर्खास्त कर दिया। प्रबंधन ने बाद में उसे ले आॅफ बताया। लेकिन श्रम अधिकारियों ने इसको गैर कानूनी घोषित कर दिया ओर श्रमिकों के वेतन की आरसी काट दी। जिससे बौखलाए प्रबबंधन ने 14 फरवरी 2020 से 8 श्रमिकों की सेवा समाप्ति दिखला दिया। यूनियन महामंत्री दिनेश चंद्र पंत ने बताया कि इस बीच कोरोना महामारी एक बहाना बना और तब से मजदूर बिना वेतन संघर्षरत है। ऐसे में यूनियन ने तय किया कि 3 श्रमिक प्रतिदिन कम्पनी परिसर के निकट क्रमिक अशन पर बैठेंगे। यदि प्रबंधन ने कार्यबहाली सहित मांग पत्र का निस्तारण नहीं किया तो अनशन अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल और अन्य वैधानिक आंदोलनों में तब्दील होगा। पहले दिन क्रमिक अनशन में यूनियन अध्यक्ष मनोज कुमार, अतीक खान, पंकज कुमार आदि बैठे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.