आवास विकास वार्ड नंबर 6 में 2 दर्जन से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण
गदरपुर। वार्ड नंबर 6 स्थित कुंज विहार काॅलोनी कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद सभासद मनोज गुंबर मिंटू के प्रयासों से स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा वार्ड वासियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया जिसमें 2 दर्जन से अधिक लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। बता दें कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के बढ़ते हुए संक्रमण के बीच वार्ड नंबर 6 में कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। हाल ही में वार्ड की कुंज विहार काॅलोनी में एक महिला की हल्द्वानी में उपचार के दौरान कोरोना से संदिग्ध अवस्था में हुई मृत्यु के उपरांत स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा किए गए स्वास्थ्य परीक्षण में एक परिवार के 4 लोगों में भी कोरोना के लक्षण मिले थे। वहीं, इससे पूर्व भी कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसको गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभासद मनोज गुंबर मिंटू के प्रयासों से सोमवार को वार्ड वासियों की कोरोना जांच की गई। जांच शिविर में 2 दर्जन से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पहुंची डाॅक्टर अंशुल सिरोही, कविंद्र कुमार,आशा कार्यकर्ती प्रेमलता कश्यप, सुपरवाइजर सीमा कालड़ा, कंचन रानी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती प्रेमलता मौर्या, रामगोपाल, खैराती लाल वर्मा, अभिषेक वर्मा, अनीता वर्मा, राकेश पोपली, विपिन कुमार, राजन सलूजा, नरेंद्र पाल, गौरव चैहान, सतनाम राणा, पूनम रानी एवं मनोज कुकरेजा आदि मौजूद थे।