पिथौरागढ़ में गदेरे में बहने से दो युवतियों की मौत
पिथौरागढ़। उत्तराऽंड में भारी बारिश का कहर थरमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात हुई बारिश से जहां देहरादून में सड़कों से लेकर घरों तक में पानी भर गया तो वहीं पहाड़ी इलाकों में कई रास्ते बंद हो गए। इधर पिथौरागढ़ में एक बार फिर बारिश ने कहर बरपाया। पिथौरागढ़ तहसील के सिमली गांव में घास काटने गई दो युवतियों की गधेरे में बहने से मौत हो गई है। मृतकों की पहचान पूजा 15 वर्ष और अंजलि 16 वर्ष के रुप में हुई जो घास कांटने गई थी। दोनों गदेरे के तेज पानी की चपेट में आ गई और दोनों की मौत हो गई। जानकारी मिली है कि 108 को गांव वालों द्वारा सूचना दी गई और अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन 108 के पहुंचने से पहले दोनों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ के मुनस्यारी तहसील क्षेत्र में बीती रात 1 बजे से सुबह तक भारी बारिश हुई जिससे रामगंगा नदी उफान पर आ गई। रामगंगा नदी में पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों को जोड़ने वाली ट्राली डूब गई है। थल- मुनस्यारी मार्ग थल के गोचर, रिंगुनिया, टिमतिया पुल के पाश मलबा आने से बन्द है। मार्ग पांचवें दिन भी नहीं ऽुल सका है। मुनस्यारी तहसील का शेष जगत से संपर्क भंग है।