भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग
नानकमत्ता। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में पहुंचकर थानाध्यक्ष कमलेश भट्टð को ज्ञापन सौंपकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी को अपशब्द कहे जाने और उनको खुला अपमान करने के चलते सदमे में आकर राजीव त्यागी हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में पहुंचकर थानाध्यक्ष कमलेश भट्टð को ज्ञापन सौंपकर साबित यात्रा पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग करते हुए रोष प्रकट किया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता साबित यात्रा आए दिन गलत बाजी करके विपक्षी पार्टी के लोगों का अपमान करना उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना आम बात हो गई है। जो किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में चंचल सिंह, जसवंत सिंह, सतपाल सिंह, नरेंद्र सिंह, सतनाम सिंह, जोगिंदर सिंह, राजेंद्र सिंह, मान सिंह, आदि लोग मौजूद थे।