गुण्डागर्दी कर निर्माण को किया ध्वस्त
कानून की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ पुलिस ने नही की कोई कार्रवाई
किच्छा। कुछ लोगों ने आज प्रातः गुण्डागर्दी दिखाते हुए एक निर्माण को ध्वस्त कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक उक्त लोगों द्वारा निर्माण कार्य ध्वस्त किया जा चुका था। पुलिस वहां मौजूद कुछ लोगों को कोतवाली तो ले आई लेकिन कानून को अपने हाथ में लेने वाले इन लोगों को पुलिस ने छोड़ दिया। जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ हैं। जानकारी के अनुसार बलवंत कालोनी वार्ड नं0 10 निवासी मनीष कुमार बत्रा की बरेली बाईपास रोड पर जगह है जिस पर लाजवाब फैमिली नाम से रेस्टोरेन्ट बना हुआ है। उसके साथ ही रूदपुर निवासी सुनील झाम,राजेश झाम और गौरव झाम की संयुक्त जगह है। मनीष बत्रा और उक्त लोगों में पिछले कुछ दिनों से जमीन की नपाई को लेकर विवाद चल रहा है। विवाद के निपटारे हेतु मनीष कुमार बत्रा द्वारा सहायक चकबंदी कार्यालय में जगह की पैमाईश कराने हेतु 17 जून को प्रार्थना पत्र भी दे रखा है। लेकिन आज प्रातः सुनील झाम,राजेश झाम और गौरव झाम 20-25 लोगों को लेकर वहां पहुंच गये और गुण्डागर्दी दिखाते हुये रेस्टोरेन्ट का कुछ हिस्से को ध्वस्त कर दिया। इसकी सूचना जब मनीष बत्रा को मिली तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया। पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही उक्त लोगों द्वारा निर्माण कार्य को ध्वस्त किया जा चुका था। यही नही उक्त लोग पुलिस से ही उलझने को तैयार हो गये। वहां मौजूद कुछ लोगों को पुलिस कोतवाली ले आई लेकिन थोड़ी देर बाद ही उन्हे छोड़ दिया गया। पुलिस का कहना है कि मंगलवार को उक्त जगह की पैमाईश कराकर विवाद को निपटा लिया जायेगा। लेकिन गुण्डागर्दी दिखाने वाले उक्त लोगों के विरू( पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। यदि पुलिस कानून की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों को ऐसे ही छोड़ती रहेगी तो आम जनता का पुलिस से विश्वास उठना लाजिमी है। बहरहाल पुलिस की इस हीलाहवाली की शहर में खूब चर्चा है और पुलिस पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे है।