संबित पात्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग
गदरपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग को लेकर युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाना गदरपुर में तहरीर सौंपी है। युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव मोहनीश कुमार उर्फ मनू चैधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता थाना गदरपुर पहुंचे जहां उन्होंने उप निरीक्षक ललित बिष्ट को ज्ञापन सौंपकर भाजपा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि विगत 12 अगस्त को एक न्यूज चैनल के लाइव डिबेट कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रखर राष्ट्रीय प्रवक्ता स्व राजीव त्यागी, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सांबित पात्रा , संगीत रागी, शोएब जमाई , अतीत उर रहमान शामिल हुए थे। चर्चा का विषय कर्नाटक मे सोशल मीडिया पर अभद्र पोस्ट के कारण भड़की हिंसा पर था । चर्चा के दौरान भाजपा प्रवक्ता सांबित पात्रा ने जानबूझकर विषय को धार्मिक रंग देना शुरू कर दिया, साथ की चर्चा के विषय को बदलने का प्रयास करने लगे। कांग्रेस प्रवक्ता स्व. राजीव त्यागी द्वारा जब चर्चा को विषय पर रहने देने की बात कही तो भाजपा प्रवक्ता बौखला गये और अनर्गल बयान बाजी करने लगे। ज्ञापन में कहा गया की संबित पात्रा द्वारा कैमरे के सामने उन्हें असली और नकली हिन्दू जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए उनकी धार्मिक भावनाओं को भयंकर रूप से आहत कर दिया जिसके फलस्वरूप राजीव त्यागी अपना अपमान सहन नहीं कर पाये और शो के दौरान ही बहुत अधिक मानसिक दबाव के कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ गया और कुछ देर में ही उनकी म्रत्यु हो गई । कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पूरे घटनाक्रम में मुख्य आरोपी सांबित पात्रा हैं जिन्होंने राजीव त्यागी को धार्मिक रूप से बहुत प्रताड़ित किया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में सि(ार्थ अरोड़ा, साहिल गुम्बर, शिवम् बेहड़, सुनब्बर अली , सुमित बैरागी, केसर सागर एवं सि(ार्थ सुखीजा आदि मौजूद थे।