तीसरे मंजिल की छत से छत से कूदकर युवक ने दी जान

0

रुद्रपुर,28 जुलाई। आवास विकास क्षेत्र में मध्यरात्रि बरेली निवासी युवक ने अज्ञात कारणों के चलते भवन की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रातः घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के साथ रह रहे अन्य साथियों व भवन स्वामी से आवश्यक जानकारी ली और शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया साथ ही मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। ग्राम मडौली बरेली निवासी 22वर्षीय सतेंद्र शर्मा करीब एक माह पूर्व गाजियाबाद से नौकरी छोड़ यहां आया था और मेट्रोपोलिस मॉल में काम करने लगा। सतेंद्र अपने करीब आधा दर्जन अन्य साथियों के साथ आवास विकास कालोनी में अटरिया मार्ग पर स्थित एक पैथोलॉजी लैब स्वामी के भवन के तीसरी मंजिल पर किरायेदार के रूप में रहता था। बताया जाता है कि गतरात्रि करीब 1बजे सतेंद्र अपने रूम पार्टनर अल्मोड़ा निवासी रविन्द्र नेगी पुत्र मोहन सिंह सहित मॉल के अन्य साथी शंकर आदि के साथ कमरे में वापस लौटा और कुछ देर बातचीत करने के बाद करीब 1बजे सो गया था। रविन्द्र ने बताया कि आज प्रातः उसे जानकारी मिली कि सतेंद्र ने कमरे के आगे लगी ग्रिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। सतेंद्र को भवन के आगे लहूलुहान हालत में देख गार्ड ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी निरीक्षक जीबी जोशी, एसआई दिनेश सिंह पुलिसकर्मियां के साथ मौके पर पहुंचे और भवन में रह रहे मृतक के साथी किरायेदारों के साथ ही भवन स्वामी से आवश्यक पूछताछ की और घटनास्थल व मृतक के कमरे का सूक्ष्म निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और मृतक के परिजनों को घटना से अवगत कराया। पुलिस का कहना है कि मृतक द्वारा की गयी आत्महत्या के पीछे कई कारण हो सकते हैं जिसकी जांच की जा रही है। उनका कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पश्चात मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। इधर घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी यहां आ पहुंचे और उनमें कोहराम मच गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.