मामूली विवाद में युवक की हत्या,रास्ते से हटने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद,तीन गिरफ्तार

0

रामनगर। गुरुवार की रात ग्राम पीरुमदारा क्षेत्र में रास्ते से हटने की बात को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के बाद हुई मारपीट में दोनों पक्षों के 4 लोग घायल हो गए घायलों में एक युवक की मौत हो गई। मामले में कोतवाली पुलिस ने मृतक के जीजा की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की है। घटना के बाद शुक्रवार को एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने भी घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मृतक के परिजनों से जानकारी हासिल की। वही घटना के बाद मृतक के घर के आस-पास सुरक्षा को लेकर पुलिस व पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए हैं। ग्राम उदयपुरी बंदोबस्ती निवासी मोहन सिंह पुत्र गुरमेल चंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार की रात उसकासाला अमनदीप पुत्र प्रेमचंद्र निवासी ग्राम लोकमानपुर चोपड़ा उसके घर से अपने घर जा रहा था। इसी बीच कठियापुल चैराहा रोड पर मुकेश अवस्थी के घर के समीप जैसी ही उसका साला पहुंचा तो उसके दोस्त फहीम पुत्र दिलशाद निवासी कठियापुल देवेश पुत्र भीम सिंह नेगी मिल गए और वह उनसे बातचीत कर रहा था। उसका आरोप है इसी दौरान मुकेश अवस्थी पुत्र पीतांबर दत्त अवस्थी, मुकेश राणा पुत्र अमर सिंह राणा निवासी पार्वती कुंज पीरुमदारा तथा राकेश नौटियाल पुत्र रुद्री प्रसाद नौटियाल निवासी कठियापुल मौके पर आ गए और उसके साले के साथ व दोस्तों के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। मना करने पर उक्त लोगों ने उसके साथ फिर से मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच मुकेश अवस्थी की पत्नी घर से धारदार हथियार लेकर आ गई जिससे इन्होंने उसके साले व उसके दोस्तों के ऊपर कई वार कर दिए और उन्हें घायल कर दिया। मौके पर शोर सुनकर भागीरथ व एक अन्य भी मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाए जहां चिकित्सकों ने उसके साले अमनदीप को मृत घोषित कर दिया तथा घायल उसके दोस्त फहीम व देवेश नेगी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया है। घटना में दूसरे पक्ष का आरोपी युवक मुकेश अवस्थी भी मारपीट में घायल हो गया उसे भी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना मिलने पर सीओ पंकज गैरोला, कोतवाल रवि कुमार सैनी ,पीरुमदारा चैकी इंचार्ज कविंद्र शर्मा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी हासिल की तथा नामजद तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्यवाही की। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.