पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ कोरोना संक्रमित

0

कांग्रेस नेता देहरादून से आये थे रूद्रपुर.होम आईसोलेशन में होगा ईलाज
रुद्रपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। ऊधमसिंहनगर जनपद में कोरोना वायरस का प्रकोत थमने का नाम नहीं ले रहा है। क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ सहित 119 और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की गाईडलाईन के तहत बेहड़ को होम आइसोलेट और बाकी को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर भेजा गया है।  पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ बीते दिनों किसी काम से देहरादून आए थे।बुधवार को वह रुद्रपुर लौटे तो उन्हें बुखार आ गया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी। टीम ने उनके घर पहुंचकर जांच की तो वह कोरोना संक्रमित पाए गए। इधर,देहरादून में वह किस-किस से मिले, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये जानकारी साझा करते हुए अपने सम्पर्क में आये सभी लोगों से प्रोटोकॉल का पालन कर अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिये होम आईसोलेशन में रहने की अपील की। वहीं सिडकुल स्थित डेल्टा कंपनी में कार्यरत श्रमिकों की जांच निजी लैब में कराई गई। जिसके बाद कंपनी के 35 श्रमिकों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। कंपनी प्रबंधन ने सभी श्रमिकों को जिला मुख्यालय के एक निजी होटल में पेड आइसोलेशन में रऽा है। बुधवार को ऽाने की शिकायत पर कंपनी कर्मचारियों ने थाली बजाकर हंगामा भी शुरू कर दिया था। एसीएमओ डॉ- हरेंद्र मलिक ने मौके पर पहुंचकर सभी को शांत कराया। बेहड़ किसी काम से देहरादून गए थे। वह आज रुद्रपुर लौटे तो उन्हें बुऽार की शिकायत हुई। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को बुऽार होने की सूचना दी। टीम उनके घर पहुंचकर जांच की तो उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके अलावा रुद्रपुर कबपहाडगंज क्षेत्र के आठ लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि सिडकुल अन्य कंपनियों में कुल चार लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अतिरित्तफ़ बाजपुर क्षेत्र के तीन, गदरपुर के दो, काशीपुर के छह व सितारगंज निवासी एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बुधवार की शाम 60 अन्य लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.