प्रेमी की हत्या के मामले में दो और गिरफ्तार

0

काशीपुर। प्रेम प्रसंग के चलते दिनदहाड़े युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतारे जाने के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे दो और हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार कर जरूरी पूछताछ के बाद उन्हें बाद उन्हें जेल रवाना कर दिया जबकि एक अन्य अभी फरार बताया जा रहा है। गौरतलब है कि बीते 10 अगस्त को पत्थर पुरी सेमलपुरी कुंडेश्वरी निवासी अजीत सिंह का 21 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार घर में मौजूद था। इसी दौरान ग्राम गड़ीनेगी निवासी दलजीत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह ने अपने आधा दर्जन अन्य साथियों की मदद से उसके घर पर चढ़ाई कर दिनदहाड़े गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में मृतक के भाई दीपक कुमार की तहरीर के आधार पर 7 लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया जिसमें से मुख्य आरोपी दलजीत समेत चार समेत चार अभियुक्तों को पहले जेल रवाना किया जा चुका है जबकि फरार तीन अन्य आरोपियों में से पट्टðी बज्जर भीम नगर कुंडेश्वरी कुंडेश्वरी निवासी गुरमीत सिंह उर्फ काला पुत्र स्वर्ण सिंह तथा गोविंद नगर खत्ता काशीपुर निवासी महेंद्र सिंह पुत्र गुरबचन सिंह को पुलिस टीम ने केला मोड़ से आई आई एम की ओर जाने वाले मार्ग से धर दबोचा। हत्याकांड में एक अभियुक्त अभी फरार बताया जा रहा है। हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी कापड़ी चंद्र कापड़ी कापड़ी के अलावा कांस्टेबल हरिशंकर दीपक जोशी व देवेंद्र गोस्वामी शामिल रहे। यहां बता दें कि कि मृतक गौरव का पिछले कुछ समय से एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजनों को यह बात नागवार लगी। उन्होंने इस बाबत युवती को कई बार समझाया लेकिन वह नहीं मानी। बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन वह प्रेमी के घर घर पहुंच गई। उसके भाई को जब यह पता चला तो वह आगबबूला होगा और उसने युवक के घर पहुंचकर दिनदहाड़े उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.