तहबाजारी के खिलाफ आंदोलन जारी,फल विक्रेताओं ने नगर निगम के खिलाफ जोरदार नारेबाजी

0

रूद्रपुर। तहबाजारी की बढ़ी हुई दरों को वापस लेने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे कांग्रेस के युवा नेता और जिला महासचिव सुशील गाबा को आज रामलीला बस स्टैंड के समीप ठेली दुकानदारों, पूर्व सभासद फुदेना साहनी का पूर्ण समर्थन मिला। समस्त ठेली दुकानदारों ने जोरदार प्रदर्शन कर बढ़ी हुई तैयारी को देने से इंकार कर दिया और इस मामले में एकजुट होकर संघर्ष करने का ऐलान कर दिया। श्री रामलीला ग्राउंड के मुख्य द्वार पर एकत्र हुए तमाम फल विक्रेताओं ने नगर निगम के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए कहा कि एक और तो हम पहले से ही कोरोना काल के चलते आर्थिक नुकसान व मंदी का सामना कर रहे हैं। ऐसे में यदि वह तहबाजारी शुल्क को बढ़ा दिया जाता है तो उनकी सारी जमा पूंजी इन टैक्सों को भरते भरते खत्म हो जाएगी । यह शुल्क तो हाउस टैक्स से भी कई गुना अधिक हो गया है। गरीब आदमी के ऊपर ऐसे बड़े शुल्क लगाना मानवता के खिलाफ है। व्यापक जनहित में नगर निगम को इस शुल्क को तत्काल वापस लेना चाहिए अन्यथा प्रत्येक ठेली व्यवसाई सड़कों पर आने को विवश होगा । पूर्व सभासद फुदेना साहनी ने इस मामले में युवा समाजसेवी सुशील गाबा के समर्थन का ऐलान करते हुए कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो श्री गाबा की एक आवाज पर सैकड़ों ठेली वाले बड़ा आंदोलन कर देंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर निगम की होगी और यदि नगर निगम के ठेकेदारों के कर्मचारियों ने किसी भी ठेली वाले को परेशान किया या गाली गलौज की तो इस मामले में कानून का सहारा लेकर उचित कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। किसी भी कीमत पर किसी भी ठेली वाले का उत्पीड़न हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस दौरान अंजलि कौर, बबलू, गुîóू, रेहान, लीलाधर, प्रेमपाल, रामू, तेजेंद्र ,गोपाल, धर्मेंद्र, देवेंद्र, सानू, विजय आशीष माणिक प्यारेलाल, आसिफ, छत्रपाल आदि मौजूद थे संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव चंद्रशेखर डब्लू ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.