डंपर चोरी कर भाग रहे दो चोर धर दबोचे

0

गदरपुर। चालक की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर डम्पर ले उड़े दो चोरों को ग्रामीणों की तत्परता से धर दबोच लिया गया। पुलिस द्वारा डम्पर को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह तड़के करीब 4 बजे दो चोरों ने ग्राम झगड़पुरी में मार्ग के किनारे खड़े डंपर संख्या यूके 06 सीए-7426 को उस समय चोरी कर लिया, जब उसका चालक घर पर हुआ था। दो अज्ञात युवकों को डंपर ले जाते देखकर पास में ही खड़े ट्रक संख्या यूके18 सीए-1196 के चालक सुलेमान पुत्र जमील ने इसकी सूचना डंपर स्वामी नासिर खान पुत्र अलीजान निवासी झगड़पुरी को दी, जिस पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी के दिशा निर्देशन में उपनिरीक्षक मनोहर चंद, त्रिलोक सिंह खाती, सिपाही रविंद्र सिंह बिष्ट एवं भूपेंद्र सिंह की टीम ने चोरों की खोजबीन शुरु कर दी। इस बीच ग्रामीणों को पीछे आता देखकर डंपर चोरी कर भाग रहे चोरों में भी हड़कंप मच गया और वह ग्राम मसीत के पास डंपर को छोड़कर खेतों की ओर भागने निकले। इस दरमियान ग्रामीणों नया घेराबंदी कर भाग रहे दोनों चोरों को धर दबोचा लिया और पुलिस टीम के पहुँचने पर उनको सौंप दिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में एक व्यक्ति ने अपना नाम कुलवंत सिंह उर्फ राजू पुत्र बलवंत सिंह निवासी ग्राम फतेहगंज एवं दूसरे ने अपना नाम मोहित कुमार शर्मा पुत्र विजय पाल निवासी ग्राम किनौनी, थाना रोटा, जिला मेरठ बताया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर ट्रक को कब्जे में ले लिया और थाने ले आए। थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने बताया कि दोनों आरोपियों के अपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है। इधर, बरामद किए गए डंपर के स्वामी नासिर खान की तहरीर पर पुलिस ने कुलवंत सिंह उर्फ राजू एवं मोहित कुमार शर्मा के खिलाफ धारा 379-411 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, और मेडिकल परीक्षण के उपरांत आरोपियों को न्यायालय भेजा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.