उत्तराखंड में बेकाबू हुआ कोरोना वायरस,आकड़ा ‘दस हजार’ के पार

0

ऊधमसिंहनगर जिले के सबसे अधिक कोरोना मरीज, दस दिन में 58 मरीजों की मौत
देहरादून/ ऊधमसिंहनगर (उद ब्यूरो)। उत्तराऽंड में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा दस हजार पार कर गया। चौबीस घंटे के अंतराल में 389 नए मरीज सामने आए हैं। उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशालय से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को 7783 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिलीं। इनमें 7394 रिपोर्ट निगेटिव और 389 पॉजिटिव हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के 10021 मामले आ चुके हैं। इनमें से 6301 यानी 62 फीसद मरीज ठीक हो चुके हैं। 3543 सक्रिय मामले हैं। 39 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। इस बीच, विभिन्न अस्पतालों से 167 मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौट गए। कुमाऊं में कोरोना संक्रमित मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालांकि मृतकों में सर्वाधिक वे लोग शामिल हैं जो किसी न किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं। कुमाऊं में अब तक कुल 49 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें चौंकाने वालीे बात ये है कि 19 मौतें महज दस दिनों के अंदर हुई हैं। मतलब एक अगस्त से दस अगस्त तक 19 लोगों ने दम तोड़ा है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या भी मंडल में तेजी से बढ़ रही है। सोमवार को सिर्फ ऊधमसिंहगनर में ही 202 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटि आई। कुमाऊं में अब तक कुल 4,230 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। ऊधमसिंहनगर जिले में सोमवार को 202 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की देर रात को जारी आंकड़ों के मुताबिक 106 पॉजिटिव मिले। जिले में अब संक्रमितों की कुल संख्या 1833 हो गई है। जिसमें 1037 केस एक्टिव हैं और 785 लोग स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जिले में अब तक कुल 16 लोगों की मौत हो चुकी है। मंडल में यूएसनगर में ही संक्रमितों की संख्या सर्वाधिक है। नैनीताल जिले में अब कुल 1507 संक्रमित मिल चुके हैं। सोमवार को 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में 572 केस एक्टिव हैं और 932 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में अब तक 26 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऊधमसिंहनगर के बाद नैनीताल जिले में ही मंडल में संक्रमितों की संख्या सर्वाधिक है। अल्मोड़ा में सोमवार को छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 358 हो गई। हालांकि सक्रिय केस महज 34 बचे हैं। 336 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। चंपावत जिले में सोमवार को तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 154 हो गई है। जिले में कुल सक्रिय केस 60 और 92 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि दो लागों की मौत हो चुकी है। पिथौरागढ़ जिले में सोमवार को तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 213 हो गई है। जिनमें 91 केस सक्रिय हैं और 120 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।बागेश्वर के लिए सोमवार का दिन राहत भरा। किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 165 हो गई है। कुल सक्रिय केस 51 हैं और 113 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं देहरादून में अपर जिला जज और हरिद्वार में आइआइटी रुड़की की एक महिला अधिकारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हरिद्वार में सबसे अधिक 178 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें 69 संक्रमितों के संपर्क में आए हैं। आइआइटी रुड़की की महिला अधिकारी भी इनमें शामिल हैं। उनके पति पुलिस विभाग में हैं और उनकी रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव आ चुकी है। अन्य मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री अभी पता नहीं चली है। ऊधमसिंह नगर में 110 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। इनमें 67 की ट्रेवल हिस्ट्री अभी पता नहीं लगी है। 38 संक्रमितों के संपर्क में आए लोग हैं। देहरादून में संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए हैं। एम्स ऋषिकेश में 25 मरीज व तीमारदारों में कोरोना संक्रमण पाया गया। संक्रमितों के संपर्क में आए 10 व्यत्तिफ़यों के साथ ही दून अस्पताल में भर्ती पांच मरीजों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। नैनीताल में संक्रमितों के संपर्क में आए 25 लोग पॉजिटिव मिले हैं। पिथौरागढ़ में 10 और व्यत्तिफ़यों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा टिहरी में सात, चमोली व अल्मोड़ा में छह-छह, चंपावत में तीन, उत्तरकाशी में दो और रुद्रप्रयाग में एक व्यत्तिफ़ संक्रमित पाया गया। जिन 167 मरीजों को अस्पताल से छुट्टðी मिली, उनमें 59 हरिद्वार,29 नैनीताल,19 देहरादून,19 बागेश्वर, 12 पौड़ी, 10 चंपावत, 8 टिहरी, छह ऊधमसिंहनगर व पांच अल्मोड़ा से हैं।
दस दिन में 58 मरीजों की मौत
उत्तराऽंड में कोरोना दिन-प्रतिदिन घातक होता जा रहा है। मौत का बढ़ता आंकड़ा चिंता का सबब बन गया है। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अगस्त के शुरुआती 10 दिनों में ही 58 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि, जुलाई महीने में कोरोना संक्रमित 39 मरीजों की मौत हुई थी। सोमवार को भी सात कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 138 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें 96 फीसद मौत मई के बाद हुई। स्वास्थ्य महानिदेशालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भर्ती देहरादून के डीएम कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी की सोमवार को मौत हो गई। जीएमएस रोड निवासी 57 वर्षीय प्रशासनिक अधिकारी पांच अगस्त को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उन्हें मधुमेह, निमोनिया की भी समस्या थी। अिऽल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में दो मरीजों की मौत हो गई। इनमें ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 75 वर्षीय व्यत्तिफ़ को गले में दर्द, ऽांसी, बुऽार व सांस लेने की तकलीफ की वजह से आठ अगस्त को भर्ती किया गया था। सड़क दुर्घटना में घायल बिजनौर निवासी 30 वर्षीय महिला को 19 जुलाई को एम्स में भर्ती किया गया था। इस बीच, उसकी कोरोना जांच पॉजिटिव आई। रविवार देर रात महिला की मौत हो गई। हल्द्वानी स्थित डॉ- सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत हो गई। इनमें 83 वर्षीय महिला काशीपुर की रहने वाली थी। उसे निमोनिया व कुछ अन्य स्वास्थ्य समस्याएं थी। इसके अलावा रुद्रपुर निवासी 35 वर्षीय महिला सांस संबंधी दिक्कत पर अस्पताल में भर्ती की गई थी। उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। यहां किच्छा निवासी 40 वर्षीय एक महिला की भी मौत हुई है। वह कोरोना संक्रमित थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.